सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म मर जमकर वायरल हो रहा है जय हो,राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा देखें वीडियो
केरल। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा शुक्रवार आज कोल्लम से फिर शुरू हुई। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। अब इस भारत जोड़ों यात्रा का एक शार्ट फिल्म वीडियो बनाया गया जो कि काफी तेज़ी से वायरल होने लगा है। मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी के साथ सुबह सात बजे से यात्रा शुरू की। इसके बाद पहले पड़ाव पर पहुंचकर मुख्यमंत्री बघेल शाम को रायपुर लौट आएंगे। केरल रवाना होने पहले बिजली के दाम बढऩे के बाद शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली अभी और महंगी होगी। रायगढ़ से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से वापस लौटने पर हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में बघेल ने कहा कि तीन-चार हजार रुपये प्रतिटन की जगह अगर विदेश से 15 से 18 हजार रुपये टन का कोयला आएगा तो उत्पादन महंगा होगा ही। महंगे कोयले का अभी पूरा असर आना बाकी है। दरअसल कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसुरु, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव, जामोद, बुरहानुपर, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अम्बाला, पठानकोट और जम्मू से गुजऱते हुए से श्रीनगर में ख़त्म होगी। यात्रा में 9 लोगों की कमेटी है। कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिक सौहार्द्र जैसे मुद्दों को लेकर ये भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। इसमें राहुल गांधी लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वे लगातार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे। आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। उन्होंने बताया, काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, काजू उद्यमियों, श्रमिक संघों और आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ दोपहर में बातचीत होगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के अलावा ऑटो रिक्शा ड्राइवर से भी मुलाकात की थी। इससे पहले जयराम रमेश ने कहा था कि विपक्षी एकता तभी संभव है, जब कांग्रेस मजबूत हो। विपक्षी एकता का मतलब यह नहीं कि कांग्रेस कमजोर हो। हमारे घटक दलों को यह समझना चाहिए।यह यात्रा विपक्ष को जोडऩे के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है।
विपक्ष इससे जुड़े तो अच्छा है, अब हाथी (कांग्रेस) चल रहा है, हाथी जग गया है। अब सभी लोगों के बयान आएंगे। बीजेपी से बयान आएंगे हमारे सहयोगी दलों से बयान आएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति करती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद केरल में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, एक दिन के आराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह पौने सात बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई. जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे. आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. उन्होंने बताया, काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, काजू उद्यमियों, श्रमिक संघों और आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ दोपहर में बातचीत होगी. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रमेश चेन्नीतला एवं के मुरलीधर, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एन के प्रेमचंद्रन को गांधी के साथ पदयात्रा करते देखा गया. इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए शुरू किया गया था. इसके बाद गुरुवार को एक दिन के लिए विश्राम किया गया. यह पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ की गई थी. भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी. कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी।