गिरफ्तारी के डर की वजह से शिक्षक फरार हुआ
धमतरी। जिले के कुरूद विकासखंड में एक स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई और स्कूल में तालाबंद करने तक की कोशिश की। काफी समय बाद पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे। बता दें कि मामला कुरूद के ग्राम कन्हारपुरी का है, जहां ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर स्कूल में जमकर हंगामा किया….और स्कूल में तालाबंदी करने की कोशिश की….वहीं मौके पर पहुंची शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस के द्वारा जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। दरअसल, ये मामला 6 सिंतबर का है जब कुरूद क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी के शासकीय स्कूल में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया था….यहां स्कूल में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक दुष्यंत ध्रुव ने कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को कॉपी चेक करने के बहाने से स्टाप रूम में बुलाया था, इस दौरान शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। वहीं घर पहुंचने के बाद छात्रा ने इसकी जानकरी परिजन और गांव वालों को दी….जिसके बाद सभी लोग थाना पहुंचकर एफआई आर दर्ज कराया था….लेकिन अब तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है….ऐसे में ग्रामीण शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि घटना के बाद से आरोपी शिक्षक दुष्यंत ध्रुव फरार है….बहहराल कुरूद पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है, लेकिन देखना यह होगा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार में कब तक सफलता पाती है।