
रायगढ़।शहर में यातायात व्यवस्था फिर से चरमराई टू व्हीलर एवं फॉर व्हीलर वाहनों की एक बड़ी कतार बना ये रास्ता नए केलो पुल से लेकर मिनीमाता चौक व ओवरब्रिज तक वही शनि मंदिर से लेकर शहीद चौक तक जाम की स्थिति घण्टों तक निर्मित रही रायगढ़ के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले के मद्देनजर यातायात पुलिस विभाग के द्वारा रूट चार्ट तो बनाई गई लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था को संज्ञान में नही लिया गया,यदि देखा जाए तो शहर के अंदर में ही बड़ी वाहनों के राख-रखाव के लिए ही बहुत से मैदान खाली पड़े हुए है जो इन वाहनों के रखने हेतु पर्याप्त है जहां गाड़ियों को आसानी से पार्क किया जा सकता है जैसे नटवर स्कूल,रामलीला मैदान, इतवारी बाजार,गांधी गंज मिनी स्टेडियम, टाउन हॉल ,इसके बावजूद यह स्थिति बार-बार निर्मित होती है, इसका मुख्य रूप से जिम्मेदार कौन है ? यातायात विभाग के द्वारा हर बार रुट डाइवर्ट किया जाता है लेकिन उसका कड़ाई से पालन नही करवाया जाता है यदि ऐसा होता तो शायद शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती थी।
विभाग के द्वारा जारी रुट चार्ट:-

आपको यह भी बता दें की ये आज की बात नही शहर की ट्राफिक व्यवस्था का हर दिन बुरा हाल बना हुआ है,जिसके कारण शहर में पैदल चलने वाले राहगीरों एवं आपातकालीन वाहन को भी इस जाम में घण्टों तक खड़े रहना पड़ता है फ़िलहाल शहर की जाम की स्थिति से कब निजात मिलेगी यह बस कल्पना किया जा सकता है।
देखें पूरी वीडियो :-