युवक ने युवती को को प्रेम जाल में फंसाया ,अश्लील वीडियो बनाकर की पैसे की डिमांड परिजनों को वायरल करने की दी धमकी अब आया पुलिस के गिरफ्त में
जांजगीर-चांपा। जानकारी के अनुसार एक युवक के द्वारा युवती को प्यार के जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उस सरफिरे युवक गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, एक युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगा. जब लड़की ने पैसा नहीं दिया तो आरोपी ने पीड़िता के पिता और परिजनों के वाट्सअप में अश्लील वीडियो भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों 4 साल का प्रेमप्रसंग चल रहा था.
वहीं वीडियो देखने के बाद मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ वीरेंद्र कुमार निवासी कुलीपोटा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ थाना जांजगीर में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।