शहर

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 74 वां यौमे जम्हूरियत

रायगढ़।मदरसा अहमदिया साबिरिया मधुबन पारा में यौमें जम्हूरियत ( गणतंत्र दिवस) मनाया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट आली जनाब लल्लू सिंह( सामाजिक कार्यकर्ता ,जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा ,महानदी आजीविका आजीविका बचाओ अभियान, अध्यक्ष गुरु सिंह सभा नेतनागर) ने झंडा फहराया। इस मौके पर जनाब पंडित आर,पी ,तिवारी ( भूतपूर्व प्रबंधक भूमि विकास बैंक) मोहतरमा डॉक्टर ख्याति पटेल की गरिमामय उपस्थिति रही।

झंडा फहराए जाने के पश्चात मदरसा अहमदिया साबिरिया के सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी ने लोगों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दिया ।प्रोग्राम में मोहम्मद शोएब ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,,, राष्ट्रीय गीत का गायन किया वही शहर के ख्याति लब्ध गायक सरवर हुसैन ने ” ए मेरे प्यारे वतन ” देशभक्ति गीत का गायन किया। डॉक्टर ख्याति पटेल द्वारा 26 जनवरी को आता गणतंत्र दिवस हमारा,, देशभक्ति पूर्ण कविता का पाठन किया गया। मदरसा के मुदर्रिस मौलाना मोहम्मद फैजुल बारी साबरी ने तिरंगा जिंदाबाद,,, गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने गणतंत्र दिवस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान का निर्माण हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश के आम व खास सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया गया। देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई रूपी चार पाया पर देश टिका है। किसी एक को कमजोर करने की कोशिश से देश कमजोर होगा। देश के वीर सपूतों के बदौलत हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं उनके भावनाओं के अनुरूप हमें भारत का निर्माण करना है । कार्यक्रम में शेख कलीमुल्लाह वारसी, शेख मुबस्सिर हुसैन, हाफिज फुरकान साबरी हिदायत खान शेख अतहर हुसैन जावेद अनीस सिद्दीकी मंजूर अहमद शेख यावर हुसैन डॉक्टर अल्ताफ खान मोहम्मद वारिस साबरी अबुल कलाम अंसारी अखलाक खान साबरी साहिल अहमद शेख उबेदुल्लाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शेख कलीमुल्लाह वारसी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page