एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का छज्जा तोड़कर अंदर घुसे चोर, लॉकर से तीन लाख की चोरी
कोरबा।रामपुर चौकी क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र के ऊपर छज्जा तोड़कर लॉकर में रखे लगभग 3 लाख रूपए पार कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेें लिया ।
बता दें कि चोर जब चोरी करने एसबीआई सेवा केंद्र में छज्जा तोड़कर अंदर घुसा इस दौरान तोड़ने की आवाज एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के सामने स्वेता नर्सिंग होम में भर्ती मरीज उसके परिजन और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ऊपर से देखते रहे, फिर इसकी सूचना उसने 112 को दी। 112 की टीम को सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची और उसने इसकी जानकारी संबंधित रामपुर चौकी पुलिस को भी दी।
इस दौरान चोर चोरी कर छज्जा से कूदकर भागने की तैयारी में था। 112 के पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, और भागने में सफल हो गया। इस दौरान रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश में रात भर जुटी रही, युवक पुलिस के पकड़ में नहीं आया। बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट ऑफिसर विकास सिंह राणा ने बताया घटना की सूचना मिलते ही
रात 2 बजे लगभग पहुंचे और देखा कि बैंक के ऊपर से छज्जा तोड़कर बैंक के लॉकर में रखे लगभग 3 लाख ले गए हैं। जब बाहर बैंक के पीछे देखा तो लगभग 40000 झाड़ी में गिरा हुआ था। ग्राहक सेवा केंद्र में नए खाते खोले जाते हैं वही पैसा जमा करना निकालना और ट्रांसफर समेत अन्य सुविधा प्रदान की जाती है।