छत्तीसगढ़

चोरों के हौसले लगे बढ़ने: मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में बोला धावा..

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ कि न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात नेपाली चोर गैंग ने मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में धावा बोल दिया। चोर गिरोह गैस कटर सहित दीवार काटने का औजार लेकर पहुंचे थे। बाजू की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दीवार तोड़ दिया और गोल्ड फाइनेंस कंपनी में पहुंच गए। यहां भी गैस कटर से गेट-तालों को काटकर दो लॉकर को काट दिए। पुलिस के लिए राहत की खबर है कि चोर गिरोह गहने और नगदी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके।

महाराणा प्रताप चौक के पास मणप्पूरम गोल्ड लोन कंपनी का ऑफिस है। इसके बाजू में ही कबीर कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है। मंगलवार की रात चोर गिरोह के सदस्यों ने कबीर कंस्ट्रक्शन का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। गिरोह गैस कटर और दीवार काटने के लिए औजार लेकर पहुंचे थे। कंस्ट्रक्शन ऑफिस तक पहुंचने के बाद उन्होंने बाजू में गोल्ड लोन कंपनी की दीवार को काटकर अंदर पहुंच गए। यहां गैस कटर से गेट और ताला को काटकर लॉकर तक पहुंच गए थे। लेकिन, गिरोह लॉकर काटने में सफल नहीं हो सके।

चोर गिरोह गोल्ड लोन कंपनी से पूरा माल लेकर जाने की फिराक में पहुंचे थे। यही वजह है कि उनके पास सभी तरह के औजार थे। गैस कटर से उन्होंने लॉकर को भी काटने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके चलते चोर गैस कटर सहित अन्य औजारों को छोड़कर भाग गए हैं। घटनास्थल से चोरों की अहम जानकारी भी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कर्मचारी पहुंचे, तब नजारा देखकर उड़े होश जब गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तब गेट का ताला टूटा मिला। वहीं अंदर दीवार भी कटा हुआ था। उन्हें लगा कि चोरों ने पूरा ऑफिस साफ कर दिया है। उन्होंने चोरी की सूचना ब्रांच हेड सचिन कुमार तिवारी के साथ ही पुलिस को दी। चोरी की खबर मिलते ही सिविल लाइन TI परिवेश तिवारी दलबल के साथ पहुंच गए। वहीं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page