छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ का यह क्षेत्र जल संकट से जूझ रहा एक-एक बूंद पानी को तरसते ग्रामीण मचा पानी के लिये त्राहिमाम “जल जीवन मिशन, नल जल योजना हुआ फेल” सुख गई नदियां, तालाब,एवं अन्य जल स्त्रोत

जशपुर बगीचा।इस समय देश की आधी से ज्यादा आबादी भयंकर जल-संकट से गुजर रही है। पानी की समस्या बीते वर्षों में विकराल हो चली है। बहुत कम संख्या में बची झीलें, तालाब और नदियां , ढोढ़ी अपने अस्तित्व को जूझ रही हैं।

फिलहाल हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले की यहां की बड़ी बड़ी नदियां,तालाब, कुवां आदि सब सुख चुके हैं लेकिन इससे भी दयनीय स्थिति हो गई है जिले के पाठ क्षेत्र की जहां का जलस्तर पूरी तरह से नीचे जा चुका है ,

बगीचा का पाठ क्षेत्र वैसे तो समस्या हर जगह है लेकिन वर्तमान की बात करें तो कुरकुरिया गांव का वार्ड न 8 के ग्रामीण जिस कुवे से पानी पीते थे वह कुवा पूरी तरह से सुख चुका जिसका जीता जागता उदाहरण आप दिए गए तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं ,

ग्राम पंचायत कुर कुरिया के ग्रामीण बताते हैं कि अभी हाल में हम एक एक बूंद पानी के लिए तरस जा हैं जब हम समस्या लेकर पंचायत पहुंचते हैं तो वहां के रसूखदार जल जीवन मिशन नल जल योजना का हवाला देकर बात को तोड़ मड़ोड़कर घुमा देते हैं जबकि सरकार का यह नल जल योजना सिर्फ कागजों में देखी जा सकती है, गांव नल जल योजना के नाम से एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है ।

आपको बता दें सरकार ग्रामीण स्तर में विकास के लिए बहुत सी योजनाएं लागू कर रही है लेकिन इसका निचले स्तर पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही की वजह से योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा है ।

फिलहाल देखना होगा ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी कितना संज्ञान में लेकर दूर करते हैं ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page