राउरकेला कोलकाता के बीच 1 नवंबर से शुरू होगी भुवनेश्वर के रास्ते यह फ्लाइट

उड़ीसा।राउरकेला-कोलकाता के बीच एक नवंबर से उड़ान शुरू हो जाएगी। राउरकेला-भुवनेश्वर के बीच पहले वाले रूट को कोलकाता से जोड़ा जाएगा। वहीं, फ्लाइट मैनेजमेंट कंपनी अलायंस एयर ने इसके लिए टिकट बेचना शुरू कर दिया है।
यह फ्लाइट कोलकाता से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 3:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
यह दोपहर 3:45 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी।शाम 4:40 बजे राउरकेला पहुंचेगी। इसी तरह शाम 5:05 बजे राउरकेला से रवाना होगी और भुवनेश्वर होते हुए कोलकाता लौट आएगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुब्रत पटनायक ने कहा है कि राउरकेला से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के रास्ते कोलकाता जाने में अधिक समय लगेगा और अधिक पैसे खर्च होंगे।