बड़ी खबरेंशहर

दो अलग,अलग सरकारी विभागों में काम कर रहा था यह शख्स,कैसे खुली इसकी पोल हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

रायगढ़। इन दिनों बेरोजगार युवाओं का यही एक ख्वाब होता है कि बस उन्हें एक सरकारी नौकरी मिल जाए चाहे वह चपरासी का ही पद क्यों न हो। लेकिन वह भी आज के जमाने में बहुत मुश्किल है क्योंकि उसके लिए भी MBA और इंजीनियरिंग किये हुए युवा फॉर्म भर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के एक युवक की किस्मत ऐसी चमकी कि उसकी दो सरकारी विभाग में नौकरी लग गई। लेकिन यही उसके जीवन की समस्या भी बन गई।

युवक रेलवे और लोक निर्माण विभाग में एक साथ नौकरी कर रहा था। आरोपी युवक ने रेलवे में काम करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर लिया और PWD में सब इंजीनियर बन गया। चयन होने के बाद वह दोनों विभागों में छह साल तक नौकरी करता रहा। जब मामला सामने आया, तब उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। इस केस में फरार आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

रायगढ़ के विनोबा नगर निवासी संतोष कुमार कश्यप रेलवे में टेक्निकल ग्रेड- 3 के पद पर कार्यरत था। 30 नवंबर 2007 को लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ। तब उसने भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया। इस दौरान उसका चयन सब इंजीनियर के पद पर हो गया। फिर उसने वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग में जॉइन भी कर लिया। लेकिन रेलवे की नौकरी से उसने इस्तीफा नहीं दिया। करीब छह साल तक वह दोनों विभाग में एक साथ काम करता रहा।

इस मामले की जानकारी के बाद जब शिकायत की गई तब उसने 2014 में रेलवे से इस्तीफा दे दिया। इधर, मामले का खुलासा होने के बाद उसके खिलाफ चक्रधर नगर थाने में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। हाईकोर्ट ने केस डायरी और जांच रिपोर्ट में पाया कि उसने रेलवे से वर्ष 2014 में इस्तीफा दिया था, जबकि उसने वर्ष 2008 में ही PWD में जॉइन कर लिया था। इसके आधार पर हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page