देश

UPSC में इस बार बिहार के होनहारों ने मारी बाजी…

UPSC Civil Services Results 2023….

यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। वहीं इस बार भी सिविल सेवा परीक्षा में बिहार का दबदबा कायम रहा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 में बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से छह बिहारी प्रतिभाओं ने टॉप 100 में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

यूपीएससी सिविल सेवा में 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार रहे। 19वीं रैंक लाकर शिवम कुमार स्टेट टॉपर बने। वहीं 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा और 34वीं रैंक लाकर जुफिशां हक तीसरे स्थान पर रहीं। औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह की 49वीं रैंक रही। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वीं रैंक और पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह को 99वीं रैंक मिली है।

यूपीएससी में पटना के 9 अभ्यर्थी सफल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 में पटना के 9 अभ्यर्थी सफल रहे। पटना के सिद्धांत कुमार को 114वीं, पटना की दीप्ति मोनाली को 184, पटना के अंकुर कुमार को 344, पटना की कृति कामना ने 417वीं रैंक हासिल की। वहीं पटना के विकास कुमार को 666वीं और पटना के सुशांत कुमार को 872वीं रैंक मिली है।

इन लोगों ने भी मारी बाजी…

औरंगाबाद के 130, मुजफ्फरपुर के सैयद आदील मोहसिन को 157, मुजफ्फरपुर के सायेम रजा को 188, गोपालगंज के अनिकेत कुमार द्विवेदी को 226, अरवल के अनुभव को 309, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 355वीं और औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455, राहुल कुमार को 504, समस्तीपुर के उत्कर्ष राय को 525, पूर्वी चंपारण के राणु गुप्ता को 536, भागलपुर की चैताली को 565, रोहतास के राजहंस सिंह को 612, भागलपुर के यश विसेन को 624, भागलपुर की अन्नप्रिया राय को 640, कैमूर की साक्षी को 679, रोहतास के हेमंत कुमार साहू को 722, सीतामढ़ी की 733, नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762, वैशाली के उज्ज्वल प्रकाश को 763, और मुजफ्फरपुर के महेश कुमार को 1016वीं रैंक हासिल हुई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page