देश

चीन से युद्ध का खतरा, LAC पर नई इजरायली मिसाइल तैनात करेगा भारत! रेंज और ताकत तो जान लें

चीन के साथ सीमा विवाद को देखते हुए भारत एलएसी पर नई इजरायली मिसाइल को तैनात कर सकता है। इस मिसाइल की तैनाती से 250 किलोमीटर की रेंज में मौजूद चीनी सैन्य ठिकानों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। यह मिसाइल इतनी सटीक और घातक है कि इसके एक ही हमले में पिन-प्वॉइंट एक्यूरेसी से किसी भी जमीनी लक्ष्य को खत्म किया जा सकता है। यह लंबी दूरी की हवा से जमीन पर वार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल को किसी भी मौसम में फायर किया जा सकता है। हालांकि, इजरायल की इस मिसाइल को लेकर भारत की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसे भारतीय वायु सेना के सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर लगाया जा सकता है। सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमानों को भारतीय वायु सेना की रीढ़ माना जाता है।

रैम्पेज मिसाइल बेहद खतरनाक
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मिसाइल का नाम रैम्पेज है। रैम्पेज मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने बनाया है। रैम्पेज एक लंबी दूरी की, हवा से जमीन पर सटीक प्रहार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल को दुश्मन के हाई क्वालिटी और अच्छी तरह से सुरक्षित लक्ष्यों, जैसे कम्यूनिकेशन और कमांड सेंटर, एयर फोर्स बेस, मेंटीनेंस सेंटर और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से मिशन में इस्तेमाल के लिए विकसित किया गया है। यह मिसाइल काफी साधारण तरीके से काम करती है। रैम्पेज फायर एंड फॉरगेट ऑपरेशन के साथ एक स्टैंडऑफ हथियार है, जिसे दूर से ही फायर किया जा सकता है। यह मिसाइल सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरने में सक्षम है। इसके अलावा इस मिसाइल को दुश्मन के जरिए मार गिराने की संभावना भी काफी कम होती है।

https://d-2111891858413424581.ampproject.net/2211302304001/frame.htmlकिसी भी मौसम में फायर की जा सकती है यह मिसाइल
इसकी सटीक मारक क्षमता दुश्मन के इलाके में आम जनजीवन के नुकसान से बचाती है। इस मिसाइल को स्टैंड-अलोन सिस्टम के रूप में किसी ग्राउंड बेस से या एवियोनिक सिस्टम के माध्यम से किसी लड़ाकू विमान से लॉन्च किया जा सकता है। रैम्पेज मिसाइल RS-170 इंटरफेस और वायरलेस कम्यूनिकेशन के जरिए वीडियो का ट्रांसमिशन भी कर सकती है। इसे किसी भी तरह के मौसम में, रात या दिन में फायर किया जा सकता है। यह मिसाइल जीपीएस और आईएनएस गाइडेंस से चलती है। रैम्पेज एंटी-जैमिंग क्षमता से लैस है, ऐसे में इसे रडॉर से जाम कर गिराया नहीं जा सकता।

एक हमले में तबाह कर सकती है 550 मीटर का इलाका
रैम्पेज मिसाइल की सबसे बड़ी बात यह है कि इसे किसी भी तरह के विमान में फिट किया जा सकता है। कुछ हथियार ऐसे होते हैं, जो रूसी मूल के लड़ाकू विमानों पर फिट नहीं होते तो कुछ पश्चिमी देशों के लड़ाकू विमानों पर नहीं लगते हैं। एक लड़ाकू विमान में ऐसी चार मिसाइलों को लगाया जा सकता है। इस मिसाइल की सटीकता 10 मीटर की है। ऐसी एक मिसाइल के हमले से 350 से 550 मीटर का इलाका पूरी तरह से नष्ट हो सकता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page