
रायपुर।पिछले दिनों राजधानी में महिला टीआई को जेल भेजने के बाद एसीबी ने आज स्टाफ नर्स से रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार क्लर्क का नाम सूरज नाग बताया जा रहा है। वह स्टाफ नर्स से 2 साल के अध्ययन अवकाश के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग रहा था।
राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर से क्लर्क सूरज नाग की गिरफ्तारी हुई है ।
एसीबी ईओडब्लू लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसे हुए है,एक महीने के भीतर एसडीएम ,नायब तहसीलदार, पटवारी से लेकर टीआई, सिपाही पकड़े जा चुके हैं,ये सभी फ़िलहाल जेल में बंद है।