Cg News : गर्मी में दिखा इस शहर में लॉकडाउन जैसा दृश्य, सड़क में छाया चारों ओर सन्नाटा…

छत्तीसगढ़।पिछले साल की तुलना में इस बार गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है पेड़ काटकर एवं प्राकृतिक संपदा को लगातार नुकसान पहुंचाना ये जन जीवन के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये बस इसकी एक छोटी सी झलक मात्र है,पूरे देश मे लगभग गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर से लेकर बिलासपुर, रायगढ़, खरसिंया,जांजगीर-चाँपा सारंगढ़, अंबिकापुर,जशपुर सरायपाली बसना अंचल में एक बार फिर भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं,सुबह से लेकर रात तक गर्म हवाएं चल रही है।
नौतपा के तेज धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमस और पसीने से लोग बेहाल हो रहे है। सरायपाली और बसना में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों ने दोपहर के तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है।
बता दें कि सरायपाली बसना महासमुंद में स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं,इंसान के साथ- साथ जानवर भी परेशान है। लोग सुबह के वक्त में ही अपना काम निपटा कर घर में दुबक जा रहे हैं। वहीं जिले के बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद लोग जाने से गुरेज कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा परा रहता है,सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही बाजारों में नजर आ रहे हैं,सड़क पर सिर्फ इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आता है।
लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों का कहना हैं कि ऐसे में गुल चल रही बिजली लोगों की मुसीबत में चार चांद लगा रही है।