आने वाले तीन घण्टे के अंदर हो सकती है इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश चेतावनी जारी…
तीन राज्यों के लिए अलर्ट जारी ●
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है।विभाग ने छोटे समुद्री जहाजों और मछुआरों को मंगलवार से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। इसके साथ ही 8 से 12 मई के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास पर्यटन और शिपिंग को को सीमित और कड़ी नजर रखने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। प्रदेश के 5 जिलों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना है।इसके लिए रायपुर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के लिए चेतावनी जारी है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर,
नारायणपुर और कोंडागांव जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भ चल सकती है।
इससे संभावित प्रभाव :
घासफूंस की झोपडिय़ों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान। अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती है पेड़-पौधे की टहनियां व पुराने गिरने की स्थिति वाले पेड़ गिर सकते हैं क्या न करें अलग थलग पड़े पेड़ों की नीचे आश्रय न लें गडग़ड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उकडू बैठ जाएं बिजली व इलेक्ट्रानिक उपकरण (टीवी – एसी, पंखे, मोबाइल, कूलर) का प्रयोग न करें बिजली की लाइनों से दूर रहें।
खतरनाक हो सकता है मोचा तूफान :
भारतीय मौसम विभाग ने मोचा साइक्लोन को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा साइक्लोन एक बहुत ही गंभीर तूफान में बदल सकता है और इसमें हवा की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का
क्षेत्र बना। 12 मई के आसपास मोचा साइक्लोन के बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मोचा साइक्लोन का असर पश्चिम बंगाल पर कितना पड़ेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह तूफान बांग्लादेश की तरफ बढ़ते हुए तटीय इलाकों से कितनी दूर रहेगा।
छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना :
दक्षिण बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना पर मध्यम से तीव्र हवा चल सकती है। रात में इन क्षेत्रों में गरज/ बिजली / तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू और कश्मीर,लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और आसपास के उत्तराखंड और दक्षिण छत्तीसगढ़ में में रात के समय इन क्षेत्रों में
गरज/ बिजली / तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मोचा तूफान का कुछ असर पूर्वोत्तर भारत में भी दिख सकता है। 11 से 17 मई के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है।