देश के प्रधानमंत्री के साथ आज पूरा देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा तो वहीं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में इतनी बड़ी भूल…


रायगढ़।भारत के ऐतिहासिक दिल्ली के लाल किले पर जब तिरंगा झंडा फहरा कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ आज पूरा देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस वर्ष 2023 बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है तो वहीं रायगढ़ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी स्वतंत्रता दिवस समारोह आमंत्रण पत्र में इतनी बड़ी भूल चूक कैसे हो सकती है जिसमे 77 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह की जगह 75 वें स्वतंत्रता दिवस का लोगो दर्शया गया है यदि यह मान भी लिया जाए की ये एक प्रिंट मिस्टेक है तो क्या आमंत्रण पत्र छपवाए जाने से पहले उसे महानुभाव के द्वारा चेक नही किया गया था मंत्री से लेकर नेताओं एवं अधिकारी तक यह पत्र भेजा गया पर किसी ने इस बात को बताने की जहमत नही दिखाई चलिये साहब..गलती किसी की भी हो लेकिन आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम-धाम से रायगढ़ में मनाया गया ।जय हिंद