आज छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें..

SIT अफसर का सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी पर बयान…

बीजापुर। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी और इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर पकड़ा गया है। SIT ने रविवार की देर रात हैदराबाद से इसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है। ये पत्रकार मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। इस हत्याकांड में शामिल 3 सगे भाइयों समेत चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दरअसल, सुरेश चंद्राकर ठेकेदार है। राजनीति से भी जुड़ा हुआ है,मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टचार की खबर बनाई थी। इसी बात से नाराज था। इसके बाद इसने मुकेश की हत्या करवाने की पूरी साजिश रची। अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में इसने अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों मरवा दिया।
IAS अवनीश शरण ने नगर निगम प्रशासक का पदभार संभाला…

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम बिलासपुर में प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। नगर निगम के महापौर और पार्षदों का कार्यकाल 4 जनवरी को समाप्त होने के बाद शासन ने 10 नगरीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की है, जिसमें बिलासपुर भी शामिल है।
प्रशासक के रूप में अवनीश शरण को मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) और सामान्य सभा की सभी शक्तियां प्रदान की गई हैं। वह स्वतंत्र रूप से निगम के निर्णय ले सकते हैं और परिषद के कार्यकाल समाप्त होने तक निगम की सभी जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस बार नगर निगम चुनाव समय पर घोषित नहीं होने के कारण परिषद् का पांच साल पूरा होने के बाद कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
नगरीय चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया भी अभी अधूरी है। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। जब तक चुनाव नहीं हो जाते, प्रशासक की नियुक्ति से नगर निगम का प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा। पदभार ग्रहण के अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद थे।
पत्रकार को धमकी देना पड़ा गया भारी….पुलिस ने वन अधिकारी को किया गिरफ्तार…मामला अवैध वसूली का

रायपुर।पुलिस ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी वन विभाग अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी का नाम नरेश चन्द्र देवांगन है। सिविल लाइन पुलिस रायपुर ने आरोपी वन अधिकारी को सिहावा में पकड़ा है।
धमतरी जिला स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली की खबर छापना पत्रकार को महंगा पड़ गया खबर से नाराज वन विभाग अधिकारी नरेश चन्द्र देवांगन ने पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी है पत्रकार के अनुसार धमतरी जिला स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर बिना किसी वैध रसीद के वाहनों से 20 से 50 रुपयों की अवैध वसूली हो रही है। पत्रकार ने बताया कि खबर को स्टिंग आपरेशन के बाद न्यूज चैनल पर चलाया।
खबर प्रसारित होने के बाद वन विभाग अधिकारी को गुस्सा आया नाराज अधिकारी जान से मारने की धमकी दी शिकायत दर्ज होने के बाद सिविल पुलिस टीम ने आरोपी वन अधिकारी को गिरफ्तार को सिहावा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
सराफा कारोबारी की घर में घुसकर हत्या, जेवरात व गाड़ी लूटकर ले गए नकाबपोश…

कोरबा। नगर के एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की नकाबपोश लुटेरों ने घर मे घुसकर हत्या करने के बाद जेवरात और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निवास में दो नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते हैं कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने घटना के मद्देनजर शहर के चौक चौराहा के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है।
घटना की सूचना पर बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला कोरबा पहुंच गए हैं. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वे पूरे मामले से अवगत हुए. इसके साथ मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद जिस तरह से आईजी का दौरा कोरबा में हुआ है, उससे कहीं न कहीं पुलिस पर इस मामले को सुलझाने का बड़ा दबाव है।

अनियंत्रित होकर गिरने स ट्रेलर ड्राइवर की मौत,खलासी बुरी तरह से घायल…

रायगढ़। बाइक से घर लौट रहे दो युवक अनियंत्रित होकर खेत में गिर गए हादसे में दोनों युवक को गंभीर चोट लगी थी रविवार की सुबह इलाज के दौरान एक की मौत हो गई दूसरे के हाथ में गंभीर चोट लगी है उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार विजय गोड़(21) सक्ती जिले के ग्राम मसनियां खुर्द के रहने वाला था वह रायगढ़ में ट्रेलर ड्राइवर था वहीं, गांव के एक अन्य युवक शिवा गोड़ उसी ट्रेलर का खलासी था दोनों बाइक से रायगढ़ आते थे। फिर काम कर वापस चले जाते थे। . 31 दिसंबर को शाम 7 बजे विजय की सोल्ड बाइक से सक्ती अपने घर जा रहे थे। तभी खरसिया के देवगांव सुपी के पास अनियंत्रित होकर खेत में गिर गए। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 112 को दी और घायलों को इलाज के लिए खरसिया हॉस्पिटल भेजा विजय को गंभीर स्थिति में रायगढ़ के निजी हॉस्पिटल भेजा गया रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई सूचना के बाद जूटमिल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच में जुटी है।