छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें….

आपके क्षेत्र में कब होंगे पंच, सरपंच, पार्षद और मेयर चुनाव….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार (20 जनवरी) से आचार संहिता लागू हो गई है. रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 1 लाख 2 सौ 58 पदों पर चुनाव होगा. नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी एक चरण में चुनाव होगा. मुख्य तारीखें शहरी क्षेत्र – 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

– 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा.

– 31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख

– 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा.

– 15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी.

ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य तारीखें

– 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.

– 18, 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग होगी. – आचार संहिता 24 फरवरी को ख़त्म होगी.

10 नगर निगम में होगी वोटिंग

शहरी क्षेत्रों में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा. शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव होगा. पार्षदों और ग्रामीण इकाइयों के लिए खर्च की सीमा नहीं है. नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर चुनाव होना है. जनपद पंचायत में 2973 पदों पर चुनाव होगा. जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता वोट करेंगे।

2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र और नगरीय निकाय के लिए 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र. 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे. 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है. नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे।


रायगढ़ जिले में पोस्टेड नए अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर्स ने दी ज्वाइनिंग

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों में मध्य किया कार्य विभाजन

रायगढ़।राज्य सरकार द्वारा 17 जनवरी 2025 को अपर, ज्वाइंट और डिप्टी कलेक्टर्स का ट्रांसफर किया था इस ट्रांसफर आदेश के परिपालन में रायगढ़ जिले में पोस्टेड अपर कलेक्टर श्री रवि राही, ज्वाइंट कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, ज्वाइंट कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर व डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा ने आज 20 जनवरी को पूर्वाह्न में कलेक्ट्रेट रायगढ़ में ज्वाइनिंग दे दी है।कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नए अधिकारियों के ज्वाइनिंग के आधार पर जिले में पदस्थ अधिकारियों के मध्य नवीन कार्य विभाजन किया है।


पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, पति-पत्नी की मौत, दो बच्चों समेत 5 की हालत गंभीर, कार्यक्रम देकर गांव लौटते वक्त हादसे की शिकार हुई रामायण मंडली…

बालोद।जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ग्राम मनकी के रामायण मंडली के सदस्य रामचरित मानसगान का कार्यक्रम देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. मृतक दंपत्ति के दोनों बच्चों की हालत भी गंभीर है. यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के मुजगहन और खामतराई गांव के बीच हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, रामचरित मानस मंडली के लोग कार्यक्रम देने के बाद स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने गांव मनकी लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में मनकी गांव के निवासी पुरषोत्तम यादव 43 वर्ष और उनकी पत्नी जानकी यादव 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के दोनों बच्चे हर्ष यादव और वीणा यादव गंभीर रूप से घायल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


मैनपुर में एक नक्सली ढेर, कोबरा जवान घायल…

गरियाबंद। जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मैनपुर थाना क्षेत्र के इस इलाके में सुबह से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के जवानों द्वारा संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में अब तक 1 नक्सली के मारे जाने की खबर है, जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया रहा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इलाके की स्थिति को देखते हुए भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मैनपुर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है और जंगल में नक्सलियों को घेरने की कोशिश की जा रही हैं।


मंदिर के पास नजर आई बाघिन….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा पर जलेश्वर धाम में बाघिन की मौजूदगी ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में बाघिन को दुर्गा मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के आसपास देखा गया, जो जंगल से सटे इस क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी का संकेत देता है। बाघिन ने कुत्ते और गाय का शिकार किया, जिससे ग्रामीण सतर्क हो गए और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निगरानी बढ़ाई है और बाघिन की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बाघिन अपने शिकार के पास रहती है जब तक कि वह पूरी तरह से उसे खा न ले। मरवाही वन मंडलाधिकारी रौनक गोयल ने ग्रामीणों और आगंतुकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि यह वही गर्भवती बाघिन है जो बांधवगढ़ से मरवाही वन मंडल में पिछले दिनों देखी गई थी। इसके बाद वह अचानकमार अभयारण्य (एटीआर) के अंतर्गत लमनी के पास देखी गई। फिर यह एटीआर से निकलकर भनवारटंक पहुंच गई थी। नए साल पर उसकी मौजूदगी को लेकर यहां आने वाले मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को सतर्क किया गया था। इसके बाद वह अमरकंटक की तराई पर देखी गई। फिर यही बाघिन अनूपपुर जिले में कटनी मार्ग पर रेलवे ट्रैक पार करते दिखी, जिसका एक मालगाड़ी के पायलट ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब यही बाघिन फिर अमरकंटक के आसपास नजर आ रही है।


Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page