छत्तीसगढ़

आज की छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…

महासमुंद।पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में जब्त करीबन डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा को बुधवार को नष्ट किया. मुढेना के बालाजी पावर प्लांट के बायलर में पुलिस ने 2016 से 2024 तक 33 प्रकरण में जब्त 938.545 किग्रा गांजा को नष्ट किया।


बलौदाबाजार हिंसा के आरोपियों से जेल में मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, सीएम आवास का घेराव करने का किया ऐलान…

रायपुर। बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी हिंसा मामले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से बुधवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की. चंद्रशेखर आजाद ने इस मुद्दे पर 20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा की।

रायपुर जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के लोगों को जेल में भेज दिया है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो उनके साथ न्याय होगा. सरकार के मन में सतनामियों के खिलाफ जो दुर्भावना है, यह सब उसका परिणाम है।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर सरकार और पुलिस कुछ नहीं करती तो कोर्ट के पास जाया जाता है, लेकिन कोर्ट भी इस पर कुछ नहीं कर रही है. महिलाओं को जेल नहीं भेज पाए, तो उन्हें पीट कर अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट जब सामने आएगी, तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

मुलाकात को चुनावी रणनीति बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनावी रणनीति चिंता वह करें जो 3-3 फेस में चुनाव करवा रहे हैं. हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव, उनका रक्षा महत्वपूर्ण है, ना की चुनाव. मैं देवेंद्र यादव से नहीं मिला हूं. मैं सतनामी समाज के लोगों से मिलकर आया हूं।


24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत से, वन विभाग में मचा हड़कंप

रायगढ़। जिले में 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. रायगढ़ में आज फिर एक हाथी की मौत हुई है. डेम के दलदल में फंसने से हाथी की जान जाने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत स्टापडेम की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा कि पानी पीने के लिए हाथियों का दल डैम के पास पहुंचा था, तभी एक हाथी के दलदल में फंसने की आशंका जताई जा रही, जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार को भी धर्मजयगढ़ वन मंडल के कोंध्रा गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हुई थी।


रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज

धमतरी। जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है।

दरअसल मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे. इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी. सभी को उल्टियां होने लगी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे. इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत अब ठीक है. जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।


दुकान में अवैध रिफलिंग का धंधा..पुलिस ने बोला धावा…फर्म संचालक रंगे हाथ पकड़ाया…कार्रवाई में 9 सिलेन्डर और अन्य सामान बरामद

गैसे की अवैध रिफलिंग करते पकड़ाया दुकान संचालक

बिलासपुर।सरकंडा पुलिस ने अवैध गैस सिलेन्डर रिफिलिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भुवन प्रसाद साहू है। आरोपी लालपुर थाना मुंगेली जिला का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से रिफिलिंग करने वाली मशीन के अलावा 9 घरेलू गैस सिलिण्डर बरामद किया गया है। पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सरकन्डा पुलिस को मुखबीर ने बताया कि प्रभात चौक स्थित भव्य किचन केयर संचालक भुवन प्रसाद साहू अपने दुकान में  घरेलू रसोई गैस सिलिण्डर की अवैध रिफलिंग कर रहा है। थाना पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर मौके पर धावा बोला।

इस दौरान भव्य किचन केयर संचालक भुवन प्रसाद साहू  को रगे हाथ घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते पकड़ा गया। पुलिस टीम ने आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा। किसी प्रकार के कागजात पेश नहीं किए जाने की स्थिति में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। साथ ही 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जब्त किया गया है।


Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page