आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

पेड़ पर लटकी मिली 7वीं के छात्र की लाश, घटना स्थल से बीयर की बोतल, पानी पाउच और चाकू बरामद..

कोरबा।घर से कुछ किलोमीटर दूर नाले के पास कक्षा सातवीं के छात्र की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल से बीयर की बोतल, पानी पाउच और चाकू बरामद किया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक 14 वर्षीय अनुराग श्रीवास कल शाम से घर से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी थी. सुबह घर से कुछ दूरी पर अनुराग की लाश पेड़ पर लटकी मिली. लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक कल से लापता था. परिजन खोजबीन कर रहे थे. जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है. घटना स्थल से बीयर की बोतल और पानी पाउच मिले हैं. वहीं कुछ ही दूरी पर एक चाकू बरामद किया गया है।
24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (पंचम सत्र) 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा. सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान वित्तीय कार्य के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

कॉलेज के लिए निकला था युवक, मौत की खबर मिलते ही सदमे में परिजन…

राजनांदगांव।खैरागढ़ जाने वाले ओवरब्रिज में शुक्रवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में कॉलेज छात्र की मौत हो गई। हादसे के चलते ओवरब्रिज में काफी देर तक जाम लग गया। पुलिस की मदद से यातायात को बहाल किया गया। छात्र स्थानीय दिग्विजय कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक घुमका क्षेत्र के मासूल गांव का रहने वाला थानेश्वर वर्मा रोज की तरह बाइक में सवार होकर कॉलेज जा रहा था। ओवरब्रिज में भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र कॉलेज पढ़ाई के लिए गांव से आना-जाना करता था। सडक़ हादसे की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने घटना को लेकर अपराध दर्ज किया है।
टीआई मांग रहा 2 लाख रुपये रिश्वत में, विधायक से शिकायत…

कांकेर। जिले की पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगा है यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि रिटायर्ड टीआई ने लगाया है। रिटायर्ड टीआई ने बताया कि पूरा मामला पैसों को लेकर है। रिटायर्ड टीआई ने शराब के ठेके के लिए रायपुर के किसी व्यक्ति को 56 लाख रुपये की राशि दी थी। ठेका तो नहीं मिला लेकिन उक्त व्यक्ति पैसा वापस नहीं कर रहा है। इस मामले को लेकर रिटायर्ड टीआई और बेटे ने थाना में शिकायत की। मामले में बयान लेने बुलाने के बाद रिटायर्ड टीआई के बेटे से 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। टीआई ने इस मामले की जानकारी फोन से कांकेर विधायक को भी दी।
रिश्वत मांगे जाने से नाराज रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगे जाने की बात कही है। जबकि उक्त टीआई रिटायरमेंट के पूर्व उसी थाना कोतवाली थाना में कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुका है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला का कहना है कि उन्हें जनाकारी मिली है पूर्व रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने थाना में रिश्वत की मांग की गई है। मामला लेनदेन का है इसलिए एफआईआर नहीं की गई है। इस संबंध में फाइल मंगवाई गई है। जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई बस, एक बच्ची की मौके पर हुई मौत….

महासमुंद। सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 53 पर आज अलसुबह यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना में बस में सवार छह माह की दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई, वहीं 43 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से 19 लोगों की हालत गंभीर है.जानकारी के अनुसार, बस क्रमामक CG 23 N 2400 दुर्ग से पुरी जा रही थी. रास्ते में सुबह करीबन चार बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से करीबन 200 मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक से बस जा भिड़ी. दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई.दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. राजस्थान में रजिस्टर ट्रक (RJ 17 GA 5673) बीते दो दिनों से खराब हालत में खड़ा था।