छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख  खबरें….

छत्तीसगढ़ बरतोरी के पेंट बनाने वाले प्लांट में भीषण आग, हो रहा ब्लास्ट…

तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल में अचानक आग लग गई है। आग की लपटे भारी तेज है जिससे क्षेत्रवासी भी सहम गए है।

आज सुबह-सुबह अचानक ग्राम बरतोरी स्थित संजय केमिकल में आग लग गई और आग की लपटे इतनी तेज है कि पूरा प्लांट ही बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है, साथ ही भारी ब्लास्ट भी आग के चलते प्लांट में हो रहा है। बता दें कि उक्त संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाया जाता था। नेवरा पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई है।


हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी को जमकर फटकारा, कहा-दोषी एक दर्जन अधिकारियों पर तत्काल दर्ज कराएं एफआईआर….

बिलासपुर । हाईकर्ट ने एनआरडीए यानी नवा रायपुर विकास प्राधिकरण सीईओ को फटकार लगाया है। हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर किया है कि महत्वपूर्ण मसले पर सुनवाई के लिए जूनियर अधिकारी को भेजा गया। यह जानते हुए भी भूखण्ड किसी उद्योग को पहले से ही आवंटित है। मामला कोर्ट में चल रहा है। बावजूद इसके भूखण्ड किसी दूसरे को आवंटित किया जाना गंभीर है। हाईकोर्ट ने आईएएस सौरभ कुमार को फटकार लगाते हुए जमीन 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का निर्देश दिया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण को भूखण्ड वितरण मामले में सीईओ आईएएस सौरभ कुमार को जमकर फटकारा है। हाईकोर्ट ने सीईओ को निर्देश दिया है कि भूखण्ड आबंटित करने वाली पूरी कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। हाईकोर्ट ने कहा कि यह जानते हुए भी कि भूखंड को एक उद्योग के नाम पर 27 सितम्बर 2021को आबंटित किया गया है। बावजूद इसके भूमि का वितरण किया गया। हाईकोर्ट ने एनआरडीए के एफिडेविट को लेकर भी नाराजगी जाहिर किया। साथ ही सुनवाई में सीईओ की जगह जूनियर अधिकारी को भेजने पर असंतोष जताया। हाईकोर्ट ने दुहराया कि भूखण्ड आवंटनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन प्राधिकरण ने याचिका पर अंतिम निर्णय आने से पहले ही 2023 में भूखण्ड को आवंटित कर दिया। नाराज हाईकोर्ट से बचने के लिए अधिकारी ने बताने का प्रयास किया कि तत्कालीन समय पद पर नहीं थे। इसके बाद कोर्ट ने 12 अधिकारियों पर तत्काल एफआईआर दर्जन करने को कहा।


सेक्सुअल हैरेसमेंट में फंसे रायपुर एम्स का डॉक्टर

रायपुर। रायपुर एम्स के डॉक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है। उन्होंने एक महिला मरीज, दो जूनियर डॉक्टरों की चेस्ट और शरीर के कई अंगों पर बैड टच किया है। पीड़ित महिलाओं ने AIIMS में शिकायत दी। जिसमें एम्स की इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया है। लेकिन इसके बावजूद AIIMS प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़िता ने प्रबंधन को अपनी शिकायत में बताया कि, अर्थराइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए वो जनवरी 2022 से AIIMS के PMR डिपार्टमेंट में इलाज करवा रही थी। तभी डॉ अमोल बी खडे एसोसिएट प्रोफेसर की ओपीडी में इलाज करवाने के लिए गई।

इस दौरान डॉक्टर अमोल ने उनके साथ गंदी हरकत की। आगे पीड़िता ने बताया कि, डॉक्टर ने गलत तरीके से सीने में हाथ लगाया। जिसके बाद उन्होंने PMR डिपार्टमेंट में जाना बंद कर दिया। इस मामले में एम्स प्रबंधन ने 8 सदस्यों की इंटरनल कमेटी बनाई। इस कमेटी की 2 जांच रिपोर्ट में डॉ. अमोल बी खडे को दोषी पाया गया है। उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप पर कमेटी ने एक्शन लेने की सिफारिश भी की है। इसके अलावा एक अन्य जांच में कमेटी ने पीड़िता को लीगल एक्शन लेने की सलाह दी है। हालांकि इस रिपोर्ट में उन्हें दोषी नहीं बताया है।


छत्तीसगढ़ में 22 पुलिस अफसरों को मिलेगा पुलिस पदक, एक को राष्ट्रपति पदक, जानिए कौन-कौन होंगे सम्मानित…

छत्तीसगढ़।गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस के 22 अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा भारत सरकार ने की है. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से इंस्पेक्टर महेश राम साहू को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा. इसके अलावा बेहतर कार्य के लिए 21 अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

कवर्धा के डीएसपी अंजू कुमारी और थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा को उनके साहस, उत्कृष्ट नेतृत्व और नक्सल उन्मूलन अभियान में उनके असाधारण योगदान के लिए देश के सर्वोच्च पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. अंजू कुमारी ने नक्सल मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश की पुलिस सेवा में एक नई मिसाल कायम पेश की है. वे नक्सल मोर्चे पर शामिल होने वाली पहली महिला राजपत्रित अधिकारी हैं, जिन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनकी यह उपलब्धि न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि पुलिस सेवा में महिलाओं की शक्ति और साहस को भी उजागर करती है.

नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में डीएसपी अंजू का बेहतर प्रदर्शन…

डीएसपी अंजू ने विशेष तैनाती के दौरान दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर के ग्राम नहाड़ी में नक्सलियों के खिलाफ एक निर्णायक मुठभेड़ में बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन किया. इस अभियान में उनकी टीम ने दो कुख्यात महिला नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली उपकरण बरामद किए. यह सफलता इस क्षेत्र में शांति की स्थापना में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई.

इन्हें मिलेगा पुलिस पदक –


नक्सलियों ने अपने लीडर दामोदर के सुरक्षित होने का किया दावा, जिंदा होना बताया

कांकेर। 16 जनवरी 2025 को पुजारी कांकेर की मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के 2 प्रेस नोट जारी हुए है,पहले प्रेस नोट में कहा कि, इस मुठभेड़ में उनका लीडर दामोदर समेत उनके 18 साथी मारे गए हैं। 12 के शव पुलिस लेकर चली गई है, जबकि दामोदर समेत 6 के शव उनके पास हैं। अब दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से आए प्रेस नोट में नक्सली प्रवक्ता समता ने कहा कि, उनका लीडर दामोदर जिंदा है। वह सुरक्षित है। पुलिस ने 12 लोगों को मारा है,इसमें उनके 8 साथी और 4 गांव वाले हैं। आरोप है कि पुलिस ने पहले नक्सल संगठन के नाम से फर्जी पर्चा जारी किया था। दरअसल, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर 16 जनवरी को पुजारी कांकेर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। तीनों जिले से करीब 2 हजार जवानों को ऑपरेशन पर निकाला गया था। 48 घंटे के इस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 12 डेडबॉडी रिकवर किया था। मौके से हथियार भी बरामद हुए थे। पुलिस ने इनकी शिनाख्त की थी। इन पर 59 लाख रुपए का इनाम होना बताया था।


Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page