छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

मदरसा बोर्ड सहित प्रदेश के मदरसों में किया गया ध्वजारोहण…

रायपुर। कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर प्रातः 8ः00 बजे अख़्तर ख़ान प्रभारी रजिस्ट्रार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश द्विवेदी सचिव छ.ग.मदरसा बोर्ड सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रदेश में संचालित पंजीकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मदरसों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया। प्रदेश के मदरसों में ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।


ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, उछलकर सड़क पर गिरे दोनों चाचा भतीजा हुई मौके पर मौत…

मनेंद्रगढ़। MCB जिले के मनेंद्रगढ़ में एनएच 43 में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई। हादसा एमसीबी कलेक्टोरेट से करीब 500 मीटर दूर चैनपुर में हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों के शवों को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी भेजा। घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ के नाला पार निवासी फिरोज अंसारी अपने भतीजे के साथ बाइक में सवार होकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे थे। नेशनल हाइवे 43 में चैनपुर के पास बाइक को ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे एवं दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां शवों को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। बाइक सवार को कुचलने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल का कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है। दोनों मृतक एक ही परिवार के हैं घटना से परिवार में मातम पसर गया। इसके पूर्व भी मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे में कई हादसे हो चुके हैं।


मधुमक्खियों ने ध्वजारोहण के दौरान काटा, कई घायल…

कोरबा।में आज गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़ंकप मच गया. मधुमक्खियां के हमले में दो छात्र समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना बालको कन्या शाला स्कूल के पास की है. जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालकों कन्या शाला स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों पर मधुमक्खियां के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. मधुमक्खियों के हमले से दो छात्र समेत 6 लोग घायल हो गए।


युवती की संदिग्ध हालत में मिली लाश, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका…

सक्ती।देश भर में एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सक्ती से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती की घर के पीछे स्थित बाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार, युवती अपने दादा-दादी के साथ रहती थी. वहीं आज अचानक बाड़ी में उसकी संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है।

शव मिलने की सूचना पर सक्ती पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला बलात्कार कर हत्या का लग रहा है. जांच के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी।


76 वेंं गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने फहराया तिरंगा….

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रायगढ़।रायगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, उन संविधान निर्माताओं का योगदान है, जिन्होंने इस संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। उन विभूतियों का योगदान है, जो संविधान की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे तथा संविधान के मूल्यों पर चलकर अंत्योदय का कल्याण करते रहे। नक्सलवाद से लड़ते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अनेक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, ताकि हम सुरक्षित रह सकें और समाज में शांति स्थापित हो सके। इन जवानों की शहादत को मैं शत्-शत् नमन करता हूं। भारत का संविधान एक पवित्र दस्तावेज है। यह वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित है। इसे एक ऐसे राष्ट्र के नागरिकों ने तैयार किया, जिनकी भावनाओं के मूल में विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की सोच है। इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी और भावी पीढ़ी के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है। मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोडऩी चाहिए।

समारोह में 11 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल भी मंच पर उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में श्री अरूणधर दीवान, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री सुरेश गोयल, श्री श्रीकांत सोमावार, श्रीमती शीला तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, ज्वाईंट कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का उत्कृष्टता पूर्वक संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल व व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा रायगढ़-प्रथम, ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल-द्वितीय एवं विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही वैदिक इंटरनेशनल स्कूल पटेलपाली एवं टिंवकल स्टार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ की विशेष सहभागिता रही।
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन में इन्हें मिला सम्मान
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन पुलिस बल में जिला पुलिस बल (पुरूष)-प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर छ.ग.सशस्त्र बल 6 वीं वाहिनी रही। इसके अलावा एनसीसी सीनियर डिवीजन (केजी कालेज, पीडी कालेज एवं आईटीआई)-प्रथम, एनसीसी सीनियर विंग (केजी कालेज, पीडी कालेज एवं आईटीआई)-द्वितीय तथा स्काउट संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। ओपी जिंदल स्कूल के बैंड को विशिष्ट सहभागिता हेतु पुरस्कृत किया गया।


विभागों ने निकाली झांकी, जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार….

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शासकीय विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर नगर निगम तथा तृतीय स्थान पर स्वास्थ्य विभाग रहे। समारोह में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़, सहायक संचालक मत्स्य पालन रायगढ़, सहायक संचालक उद्यान रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, वन मंडलाधिकारी रायगढ़, उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, पुलिस विभाग रायगढ़, यातायात तथा लाइवलीहुड कालेज रायगढ़ द्वारा भी झांकियां प्रस्तुत की गई।

अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

परेड कमांडर-रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह एवं सेकेण्ड इन कमांड-उप निरीक्षक श्री गेंदलाल साहू को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फिलमोन लकड़ा, देवकुमारी भारती, श्यामा सिदार, संताप कुमारी, विरेन्द्र तिर्की, धनेश्वर उरांव, मुकेश यादव, साबिल चन्द्रा, मनोज पटनायक एवं विकास प्रधान शामिल है। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से श्री युवराज थवाईत, दयाराम सिदार, सूरज चन्द्रा, वनमंडल रायगढ़ से गोवर्धन पटेल, विजय कुमार दीक्षित, बोधराम पाण्डेय, दयानंद प्रधान, उद्यानिकी विभाग से दिलीप सिंह आर्मो, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से आकांक्षा पाणीग्राही, हिमांशु कुमार सोनी, सहकारिता विभाग से रोशन लाल चन्द्राकर, आदिवासी विकास विभाग से दिनेश कुमार ठेठवार, ऑसिफ खान, खाद्य शाखा से चुड़ामणी सिदार, अविनाश कुमार तिवारी, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विजेन्द्र चौहान, हरिशंकर बरेठ, विक्रम सोनी, जिला कोषालय से धनसिंह सिदार, सैनिक कल्याण कार्यालय से मित्रशील सागर, नगर पालिक निगम रायगढ़ से विजय कुमार तिवारी, त्रिलोक चन्द्र शर्मा, महेश कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, श्रीमती अर्चना, आकाश मेघ, दाताराम यादव, सुश्री सरिता गात्रे, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती चन्द्रप्रभा ठेठवार, श्रीमती दुशिला यादव, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रंजना पैकरा, डॉ.राजेश मिश्रा, अतीत राव, विनोद गुप्ता, एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से फबियानुस तिग्गा, भरत सिंह ठाकुर, प्रदीप कुमार महाणा, एसडीएम कार्यालय खरसिया से दीपक देवांगन, लालू गबेल, तहसील कार्यालय पुसौर से सुश्री निकिता सिंह ठाकुर, नूतन पैकरा, श्रीमती लता साहू, निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ से फकीर मोहन षड़ंगी, श्रम विभाग से सोनम रवानी, जय प्रकाश भगत, जनपद पंचायत कार्यालय रायगढ़ से रसिक चौहान, हिराला चौधरी, कृषि विभाग से बोधराम सतनामी, रहस राम राठिया, क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय से सतीश कुमार पटेल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से प्रमोद कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग से धु्रव कुमार प्रधान, नारायण प्रसाद पंकज, मत्स्य विभाग से चैतराम सूर्यवंशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से शिवम गबेल, प्रिंस कांटे, आर्यन केशरवानी, अभिनव सतपथी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल कार्पोरेशन लिमिटेड से सूर्यकांत शुक्ला, सुनील कुमार देवांगन, जिला पंचायत रायगढ़ से शेख शाहीद, कपिल नायक, बद्रीनाथ पटेल, राजकुमार खुंटे, गोपाल प्रसाद सिदार, प्रामीश विश्वाल, डमरूधर जायसवाल, डमरूधर पटेल, संतोष सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टर बंगला में फहराया झंडा….


Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page