आज की छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

अस्पताल के पास पकड़ाया लाखों का गांजा, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 31.01.25 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड फ्लाई ओव्हर ब्रीज के नीचे कुष्ठ रोग अस्पताल लालपुर पास कुछ व्यक्ति खड़े है, जो अपने बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर ।
पकड़ा गया,पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुशांत बेहरा, अभय सिंह बघेल एवं स्वास्तिक पाठक होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सुशांत बेहरा, अभय सिंह बघेल एवं स्वास्तिक पाठक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.105 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 22/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. सुशांत बेहरा पिता विक्का बेहरा उम्र 26 साल निवासी ग्राम चुमड़ीघाई पोस्ट पुरूषोत्तमपुर थाना पुरूषोत्तमपुर जिला गंजाम उडीसा।
02. अभय सिंह बघेल पिता धरमपाल सिंह बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रिमारी पोस्ट हाजा थाना पनवार जिला रींवा (म.प्र.)।
03. स्वास्तिक पाठक पिता रामेन्द्र पाठक उम्र 20 साल निवासी ग्राम रामबाग पोस्ट पटियारी थाना पनवार जिला रींवा (म.प्र.)।
तंबाखू व्यापारी के ठिकानों पर GST विभाग ने मारी रेड, दस्तावेजों की तलाश जारी….

बिलासपुर। न्यायधानी में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST ने छापा मारा है. कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है. दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जार हा कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
पुलिस ने जुए के अड्डे पर कार्रवाई की, 4 महिलाएं भी शामिल…

अंबिकापुर। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक जुए के फड़ पर दबिश दी है हैरानी की बात यह है कि, इस फड़ में चार महिलायें भी शामिल थी जो दांव लगा रही थी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर कुल 15 जुआरियों को हिरासत में लिया है उनके पास से 36 हजार रूपये नकद और ताश की पत्तिया बरामद की गई है फ़िलहाल सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या, मामूली सी बात पर खूनी खेल….

धमतरी। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे मृतक शंकर ढीमर पिता कृष्णा ढीमर उम्र 24 साल निवासी मराठा पारा अपने साथी प्रार्थी रितेश पेंडरिया के साथ मराठा पारा निवासी हीरा गोंड के घर छठी कार्यक्रम में खाना खाने गया था. वहां से दोनों करीबन 11:30 बजे वापस आकर मराठा मंगल भवन के पास पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय आरोपी कुई तथा जन्मदेव दोनों इसके पास आए और क्या मेटर है? बोलकर दोनों अपने पास रखे चाकू से शंकर के सीना, पेट और जांघ में पांच 6 बार वार कर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल शंकर ढीमर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट और हत्या करने वाले दोनों आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में आरोपी कुई ऊर्फ मोनू गोंड ने बताया है कि दो तीन दिन पूर्व मृतक शंकर ढीमर आरोपी के मामा का साइकिल को अपने पास रखा हुआ था और वापस नहीं कर रहा था, जिसके कारण से मन मुटाव था. आरोपी की मां की 3 दिन पहले मृत्यु हुई थी जिसका तिजनाहवन का कार्यक्रम था, जिसमें दूसरा आरोपी जन्मदेव शामिल होने आया था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 103 (1) 351(2)3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. दोनों आरोपी आपस में जीजा और साला हैं।
आरोपियों का नाम
कुई ऊर्फ मोनू गोंड (29 वर्ष) पिता हिरउ राम ध्रुव, निवासी मराठा पारा, धमतरी
जन्मदेव सोरी (20 वर्ष) पिता हिरदयाल सोरी, निवासी पिपरौद, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
ट्रक की ठोकर से 6वीं के छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कहा – शिकायत के बाद भी बदहाल सड़क की नहीं हुई मरम्मत, गड्ढों के कारण हो रहे हादसे…

जांजगीर चांपा।सड़क हादसे में आज एक मासमू की जान जली है. अनियंत्रित ट्रक ने 6वीं के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलतरा से बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है, जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची है. यह हादसा बनाहील बस स्टैंड के पास का है।
मृत छात्र की पहचान 6 वर्षीय ओम कुमार केवट पिता बुधेश्वर केवट निवासी बनाहील के रूप में की गई है. आक्रोशित ग्रामीण बदहाल सड़क को हादसे का कारण बता रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी खराब सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है. सड़क पर गड्ढों के कारण चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं.
मौके पर पहुंचे अफसर, मुआवजा के लिए लोगों से कर रहे चर्चा…
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 6वीं का छात्र ओम कुमार बस स्टैंड के पास स्थित स्कूल से घर जा रहा था. इस दौरान धान से भरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और मुआवजा के लिए आक्रोशित लोगों से चर्चा कर रहे हैं।
