आज की छत्तीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

शिक्षा विभाग ने 5 टीचरों पर लिया एक्शन, 3 प्रधान पाठक भी शामिल…

बेमेतरा।में शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर ने तीन प्रधान पाठक, दो शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। इसके पहले छह शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था। बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने तीन प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया गया है सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द) और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होता है, तो इनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
वहीँ दूसरी बड़ी कार्रवाई बेमेतरा जिले के दो शिक्षकों को नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे ग्राम जोगीपुर एवं चन्द्रिका प्रसाद शिक्षक एलबी ग्राम खैरझिटी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
केक काटने के दौरान चला चाकू, अंतड़ियां निकल गई युवक की…

बिलासपुर।में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने मिलकर दूसरे गुट के युवकों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की अतड़ियां निकल आई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना में घायल तीन युवकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल पक्ष के युवक जन्मदिन पर केक काट रहे थे। उसी समय हमलावर पहुंच गए और विवाद शुरू कर दिया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
अशोक नगर मुरुम खदान निवासी श्रवण साहू अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था। सभी वहां केक काटने की तैयारी में थे। उसी समय रिंकू खान, मुन्नू खान और बौना खान सहित 8-10 लड़के पहुंच गए। पुरानी रंजिश केा लेकर उन्होंने श्रवण व उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।
इसी दौरान रिंकू, मुन्नू और बौना ने चाकू निकाल कर श्रवण और उसके साथियों पर हमला कर दिया। वो संभल पाते कि चाकू सीधे श्रवण के पेट में घुसा दिया, जिससे खून से लथपथ श्रवण की अतड़ियां बाहर आ गई। इस हमले में उसके दो अन्य साथियों को भी चोटें आई है। इसके बाद हमलावर युवक भाग गए। घायलों के अन्य साथियों ने तीनों को तत्काल सिम्स में भर्ती कराया। श्रवण की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो अन्य की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
चार चोरों ने दो दुकानों में किए चोरी, मोबाइल और जर्दा शॉप को बनाया निशाना…

भिलाई। शीलता कांप्लेक्स में सोमवार सुबह दो दुकानों के शटर टूटे मिले। चोरों ने मोबाइल शॉप और जर्दा शॉप को को निशाना बनाया है। मोबाइल शॉप से 70 से अधिक महंगे फोन और मोबाइल एसेसरीज चोरी हुआ है। मामला छावनी थाना इलाके के कैंप-2 का है। दुकान संचालक शिवम गुप्ता ने बताया कि, शीतला कांप्लेक्स में उसकी बागेश्वर मोबाइल नाम की दुकान है। वो रोज की तरह दुकान बंद कर घर गया था। सुबह उसके पास उसके स्टाफ का फोन आया कि, दुकान का शटर खुला हुआ है। वो तुरंत अपने पापा के साथ दुकान पहुंचा।
शिवम ने छावनी थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की। जांच के दौरान कांप्लेक्स से कुछ दूर पर गंदगी वाले एरिया में मोबाइल के डब्बे पड़े मिले। सभी डिब्बों से मोबाइल गायब थे। कुछ मोबाइल एसेसरीज भी पड़ी थी। पुलिस सभी डिब्बों को जब्ती बनाकर थाने ले आई। उनका आई-ईएमआई नंबर नोट किया गया। पुलिस का कहना है कि, इसके जरिए वो चोरों तक पहुंच पाएंगे। फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है
IAS बने छत्तीसगढ़ के 11 अफसर….

होंडा सिटी कार से नशीली दवाई जब्त, चाकू और देशी कट्टा के साथ 3 तस्कर अरेस्ट…

धमतरी। होंडा सिटी कार से नशीली दवाई जब्त की गई है साथ ही चाकू और देशी कट्टा के साथ 3 तस्कर अरेस्ट हुए है। कुरूद पुलिस को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति जो नया कृषि उपज मंडी के पास एक होंडा सिटी कार क्र. सीजी.04 एएच 6401में में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपीगण टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 11 माह, 02. जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उग्र 23 वर्ष सा० इंद्रा नगर कुरूद, 03. गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह सा० कुहकुहा थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही कर तीनों आरोपियों टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू जयप्रकाश उर्फ गोलू, गुलशन के कब्जे से 36 नग कैप्सुल SPASMOPROXYVON PLUSकुल 288 नग नशीली कैप्सूल कीमती 3196/- रूपये एवं प्रयुक्त कार होंडा सिटी कीमती 2,00,000/- रु०, 01 नग देशी कट्टा,05 नग कारतूस कीमती 35000/- रू० 02 नग चाकू कीमती 700/- रूपये,03 नग इश्तेमाली विवो मोबाइल कीमती 25000/- र० नगद रकम 1420/- कुल 2,65,316/- रूपये आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.44/25 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। आरोपियों का नाम- टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 11 माह, साकिन इंद्रानगर कुरूद,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.) जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिन इंद्रानगर कुरूद,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.) गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह साकिन कुहकुहा,थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)