छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

भाजपा के ‘अटल विश्वास पत्र’ पर टीएस सिंह देव ने उठाए सवाल, कहा- क्यों पड़ी नाम बदलने की जरूरत…

अबिकापुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम ‘अटल विश्वास पत्र’ रखा है प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया गया।

भाजपा का यह घोषणा पत्र राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं और वादों को लेकर तैयार किया गया है, लेकिन इसकी घोषणा के बाद से विपक्षी दलों की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। 

देव ने सवाल किया कि अब अटल जी के नाम का सहारा क्यों लिया जा रहा है? भाजपा ने पहले कई घोषणापत्र जारी किए, लेकिन, अब वह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का इस्तेमाल कर रहे ही। सिंह देव ने कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक मजबूरी को दर्शाता है।

इसके अलावा, चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उन्होंने गहरी चिंता जताई। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह ईवीएम के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं हैं और इसे लेकर संदेह जताया। उन्होंने कहा कि विश्व के कई विकसित देशों ने ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर दिया है, जबकि भारत में लगातार इसका उपयोग हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया में अगर कोई शंका होती है, तो वह चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर सकती है।

हरियाणा चुनाव के दौरान मैंने सुना है कि कुछ मशीनों की बैटरी 99 प्रत‍िशत दिखा रही थी, जबकि कुछ की बैटरी केवल 60-70 प्रत‍िशत दिखा रही थी। यह संदेह पैदा करता है कि वोटिंग के बाद भी इन मशीनों की बैटरी 99 प्रत‍िशत कैसे हो सकती है। ईवीएम को लेकर इस प्रकार का संदेह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बैलेट पेपर को ज्यादा विश्वसनीय और बेहतर विकल्प बताया।

टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि कांग्रेस भी जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें पार्टी के विचार और योजनाओं का स्पष्ट उल्लेख होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में झूठे वादे नहीं, बल्‍क‍ि वास्तविक विकास की बात करेगी।


32 गायब अधिकारियों को शोकाज नोटिस…निर्वाचन अधिकारी ने बताया…24 घंटे के भीतर देना होगा जवाब.. अन्यथा निलंबन का आदेश

चुनाव अधिकारियों से निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब….

बिलासपुर।जिला उप चुनाव अधिकारी ने प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देना होगा। जवाब पेश नहीं किये जाने अथवा संतोष प्रद नहीं पाए जाने पर सभी के खिलाफ निलंबन कार्रवाई होगी

जिला उप निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर आयोग के निर्देश पर स्थानीय निकाय के लिए लगातार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी अधिकारी 30 और 31 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण से बिना सूचना गायब पाए गए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को 24 घण्टे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इनमें प्रमुख रूप से 12 पीठासीन अधिकारी, 3 मतदान अधिकारी तीन, 9 मतदान अधिकारी दो और 8 मतदान अधिकारी तीन शामिल हैं। सभी से 5 और 6 फरवरी 2025 को आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को कहा गया है।

निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने और प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने की सूरत में गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी।


निर्दलीय प्रत्याशी पर टंगिया से प्राणघातक हमला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवां गांव में शराबी युवक ने निर्दलीय प्रत्याशी पर टंगिया से जानलेवा हमला किया. इस दौरान मौजूद लोगों ने युवक के साथ से टंगिया छीना, जिससे प्रत्याशी बाल-बाल बचे. पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश के चलते उसने हमला किया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से रत्नेश तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी शराबी युवक दुर्गेश कश्यप आया और उस पर टंगिया से हमला कर दिया. मौजूद लोगों ने टंगिया छीना, जिससे प्रत्याशी रत्नेश तिवारी बाल-बाल बचे. एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पीड़ित प्रत्याशी की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।


IPS जीपी सिंह का प्रमोशन जल्द, डीजी बनेंगे…

रायपुर। कैट के रास्ते सेवा बहाली के बाद अब जीपी सिंह के एडीजी से डीजी बनने का रास्ता खुल गया है. अशोक जुनेजा के रिटायर होते ही डीजीपी के एक रिक्त पद के लिए आज डीपीसी की बैठक हुई. इसमें एडीजी जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा कर दी गई है. इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा।

राज्य में डीजी के दो कैडर और दो एक्स कैडर पोस्ट हैं, इनमें अशोक जुनेजा, पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता थे. जीपी सिंह की बहाली के बाद इस बात पर संशय की स्थिति बन गई थी कि उन्हें डीजी प्रमोट कैसे किया जाए? तब अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की भी चर्चा चल रही थी।


आयकर विभाग की छापेमारी धमतरी में जारी…

धमतरी। जिले में इनकम टैक्स (IT) की टीम ने छापा मारा है. इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है. इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है. छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है. मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे. इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं. धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं. कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे. एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया. बताया जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page