आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें….

90 क्रिकेट लीग का रोमांच आगाज…

रायपुर।छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का रोमांच आगाज होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से होगा। वहीं कार्यक्रम के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। इस लीग के शुभारंभ मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स दिल्ली की टीम आमने सामने नजर आएंगे।
क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबले 18 फरवरी तक होंने वाला है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट लीग में 6 टीमें भाग ले रही है। बताया जा रहा है कि देश-विदेश के दिग्गज क्रिकेटर लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे। इस कड़ी में पहले इन टीमों के दिग्गज खिलाड़ी आज राजधनी रायपुर पहुंचेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इन खिलाड़ियों की मौजूदगी इस दौरान एक बड़ा आकर्षण रहेगा। वहीं इस लीग में शामिल होने वाले कप्तान और स्टार खिलाड़ी सहित टीमों के नाम पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।
ऐसे सभी की नजर अब होने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट पर बनी हुई है। दूसरी ओर लीजेंड 90 लीग के लिए पिच को भी तैयार किए जा रहे हैं। लीग टूर्नामेंट से पहलेलाइट सिस्टम मैदान के चारों ओर लगाया जा रहा है। साथ ही मैच के लिए व्यवस्था को पहले से बेहतर कर लिया है। इसके अलावा कई हजार नई सीटें भी दर्शकों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है
वहीं इस लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग के ओपनिंग सेरेमनी काफी रोमांच होने वाली है। क्योंकि इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सितारे इस दौरान परफॉर्म करेंगे। जिसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, अभिनेता आयुष्मान खुराना और इस भव्य आयोजन में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी अपना परफॉर्म करेंगे। इन स्टार्स के लाइव परफॉर्मेंस सभी को आकर्षित करने वाला है।
कांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला…

महासमुंद।महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने बागियों पर बड़ी कार्यवाही की है। कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। महासमुंद, पिथौरा, बसना और सरायपाली के 24 नेताओं को निष्कासित किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध और निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण इन पर कार्यवाही की गई है। निष्काषितों में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग का नाम भी शामिल है।
पानी चोरी, एक किसान ने की दूसरे किसान की हत्या करने की कोशिश….

रायगढ़।नारियल काटने वाले लोहे के दाव से युवक ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इससे उसके गर्दन के पास चोट पहुंची। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक बायसी काॅलोनी में रहने वाला संजय विश्वास 38 साल खेती किसानी का काम करता है उसके खेत से लगा हुआ गांव के ही नरेन्द्र विश्वास का खेत है। संजय अपने खेत में पानी डालने के लिए वहां बोर करवा रखा है। जहां नरेन्द्र रात के समय चोरी छिपे संजय के बोर को चालू कर देता और मेड़ को तोड़कर अपने खेतों में पानी लेता। जिसकी जानकारी लगने के बाद संजय ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था।
4 दिन पहले संजय अपने खेत में रखवाली कर रहा था। तब नरेन्द्र वहां बोर चालू करने पहुंचा, तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ऐसे में उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो नरेन्द्र जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। कल सुबह संजय लाखपतरा में अपने परिचित वरूण की दुकान गया था। उसी दौरान नरेन्द्र विश्वास वहां पहुंचा और संजय विश्वास के साथ गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे नारियल काटने के लोहे के दाव से उसके उपर वार कर दिया।
महिला वकील से 41 लाख की ठगी, IAS बनकर शातिर ने लगाया चूना...

भिलाई। दुर्ग जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली अधिवक्ता फरीहा अमीन कुरैशी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई। ठगों ने आईपीएस अधिकारी बनकर उसे धमकाया कि दिल्ली में एक आरोपी पकड़ा गया है। उसके पास आपके नाम का खाता मिला है, जिसमें 8.7 करोड़ का लेनदेन हुआ है। इसके बाद उन्होंने उसे धमकाकर उससे 41 लाख रुपए मंगवा लिए और ठगी की। महिला वकील ने दुर्ग कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि दिल्ली के रहने वाले आरोपी दीपक और सुनिल कुमार गौतम का उसके फोन में वीडियो कॉल आया था। उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस से होना बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने संदीप कुमार नाम के आरोपी को मनीलॉन्ड्रींग,ड्रग ट्रैफिकिंग और आईडेन्टिटी थेफ्ट केश में गिरफ्तार किया है।
उन्होने बताया कि संदीप के कब्जे से 180 संदिग्ध बैंक खाते प्राप्त हुए हैं। उन खातों में से एक खाता फरीहा अमीन कुरैशी के नाम पर है। वह खाता एचडीएफसी बैंक दिल्ली में 18 दिसंबर 2024 को खुलवाया गया है। साथ ही उस खाते में लगभग 8.7 करोड़ रुपये जमा हैं। संदीप ने पुछताछ के दौरान यह बताया गया है कि सभी खाता धारकों को 10 प्रतिशत राशि देने की शर्त पर वो व्यक्तिगत रूप से वहां आए और खाता खुलवाकर दिल्ली में दिया है। इस तरह उन्होंने महिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया और उसकी पूरी संपत्ति और जमापूंजी का डिटेल लेकर आरबीआई के खाते में 41 लाख रुपए डलवा लिए।
शिक्षक भर्ती विवाद पर सुनवाई : डीएड कर चुके बीएड डिग्रीधारी भी काउंसिलिंग में होंगे शामिल.

बिलासपुर।प्रदेश में शिक्षक भर्ती विवाद के बीच हाईकोर्ट ने फिर एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 10 फरवरी से होने वाली काउंसिलिंग में बीएड डिग्रीधारी उन अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपनी डीएड डिप्लोमा का उल्लेख नहीं किया है. वहीं हाईकोर्ट ने मामले में राज्य शासन से 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पर डीएड अभ्यर्थियों की भर्ती करने के लिए पूर्व में शासन ने 2855 अभ्यर्थियों की लिस्ट हाईकोर्ट में पेश की थी. हाईकोर्ट ने शासन को आदेश का पालन करने के लिए 15 दिन का समय दिया था. इसके बाद राज्य शासन ने बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की सेवा समाप्ति करने का आदेश जारी करने के साथ ही 10 फरवरी से डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउसिंलिंग करने का आदेश दिया है.
इधर, स्वाति देवांगन समेत कई बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में नए सिरे से याचिका लगाई है, जिसमें कहा है कि याचिकाकर्ता भी शिक्षा विभाग की उस काउंसिलिंग में शामिल होना चाहते हैं, जिसमें डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी. याचिकाकर्ताओं ने बीएड से पहले डीएड डिप्लोमा भी किया है, लेकिन पहले अपने आवेदन में इसका उल्लेख नहीं कर पाए थे. इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एके प्रसाद ने कहा कि केस में मेरिट्स पर कोई निर्देश नहीं दिया जाएगा, लेकिन काउंसिलिंग में याचिकाकर्ता डीएड अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की अनुमति दी जा सकती है. कोर्ट के आदेश के बाद अब बीएड डिग्रीधारी ऐसे अभ्यर्थी भी 10 फरवरी से होने वाली काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने डीएड किया है।