आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें….

क्राइम ब्रांच ने 65 से अधिक चाकूबाज और हिस्ट्रीशीटरों को लगाई फटकार, परेड ली….

रायपुर। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था सहित आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आज 08.02.25 को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत 65 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की परेड़ ली जाकर उन्हें कड़ाई से समझाईश दी गई, कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहंे तथा उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है, उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया। प्रत्येक सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी देने व अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हुये, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने कहा गया। उनके निवास क्षेत्रों के आसपास किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने कहा गया।
इसके साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आई.डी. बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम आई.डी. में अपलोड कर पोस्ट करने वालों को भी कड़ाई से समझाईश दिया गया, कि वे इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करें तथा किसी भी प्रकार के अपराधों में लिप्त ना रहें। साथ ही ऐसे लोगों के आई.डी. को सायबर सेल की टीम द्वारा डिलीट कराया जा रहा है।
अब तक कुल 400 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच हाजिर कर कड़ाई से समझाईश दिया जा चुका है।
सैक्स चैट करने वाले गिरोह पकड़ाया, 6 ठग गिरफ्तार…

बलौदा बाजार। सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक को सैक्स चैट में फंसाने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग को पकड़ने में कोतवाली पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की है. मामले में बिहार व हरियाणा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, वैष्णव कॉलोनी निवासी सेवानिवृत सहायक प्राध्यापक ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 16 जनवरी को उसे अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसे सेक्स चैट में फंसाया गया. इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपियों ने 22 जनवरी तक पीड़ित को ब्लैकमेल कर 6.80 लाख रुपए की वसूली की।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करते हुए साइबर सेल की मदद ली गई. पड़ताल के बाद सेक्सटॉर्शन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार की, इनमें कुलदीप सिंह, बैकुंठ कुमार चौधरी, राजेश कुमार, सावन कुमार, निशु कुमार, शशि कुमार शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर के खाते को किराए पर लेकर आरोपियों ने उगाही की है. मामले का खुलासा करते हुए एएसपीअभिषेक सिंह ने बताया कि सेक्सटॉर्शन मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्ग से वसूली की गई थी. पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल से बचने की अपील की. ऐसी घटना होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे, ताकि त्वरित सहायता मिल सके।
सरकारी जमीन की हेराफेरी करने वाला पटवारी सस्पेंड…

कोरबा। करतला तहसील के पटवारी लोकेश्वर मैत्री ने करोड़ों की जमीन की हेराफेरी की है। जिसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोप है कि पटवारी ने ढाई सौ एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से निजी भूमि में परिवर्तित कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने एसडीएम कोरबा को निर्देश दिए हैं कि पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर बिट्टू चौहान और 10 अन्य भूमि स्वामियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जांच में पाया गया कि पटवारी ने ग्राम चोरभट्ठी में स्थित खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, और 980 की भूमि को 24 अक्टूबर 2024 को 10 लोगों के नाम पर आरडी सीरीज में दर्ज कर सत्यापित किया इस जमीन के कुछ हिस्से एक्सिस बैंक रायपुर और इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक चांपा में बंधक भी रखे गए हैं। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि 1954-55 के भूमि अधिकार अभिलेख में यह जमीन छोटे झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज है। खसरा नंबर 223/1, 265/1, और 312/1 में क्रमशः 43.94, 0.24, और 10.03 एकड़ भूमि सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है। निलंबित पटवारी का मुख्यालय अब तहसील कार्यालय पसान निर्धारित किया गया है।
इस क्षेत्र में गंभीर रूप से बीमार मरीज सिम्स मे भर्ती…प्रशासन का आया बयान…फूड प्वाइजनिंग से हुई सिलसिले वार मौत.. पोस्टमार्टम का इंतजार….

बिलासपुर।शहर से लगे लोफंदी गांव में सिलसिलेवार 72 घंटे के अन्दर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर से प्रशासन और पुलिस में जमकर हड़कम्प है। पुलिस के अनुसार मामला सामने आने के बाद अंतिम क्रिया के पहले एक शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भर्ती मरीज की हालत खबार होने की मुख्य वजह फूड प्वाइजनिंग है। सूत्रों की माने तो आधा दर्जन से अधिक मौत की मुख्य वजह जहरीली शराब का सेवन किया जाना है।
जानकारी देते चलें कि आज सुबह खबर मिली की लोफंदी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गयी है खबर मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन लोफंदी पहुंच गया। इस दौरान पुलिस ने एक शव अंतिम क्रिया कर्म से पहले अपने कब्जे में लिया। पुलिस प्रशासन के अनुसार गांव में दो दिन पहले कोनी में शादी पार्टी का आयोजन किया गया। बाद मे मछली भात खाया और प्रदूषित पानी का उपयोग किया। इसके चलते दो लोगों की मौत हो गयी। परिवार वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। दूसरे दिन भी तीन लोगों की मौत हुई… और आज एक अन्य व्यक्ति की हुई.. मौत को गंभीरता से लेते हुए शव को बरामद किय गया। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भर्ती मरीज फूड प्वाइजनिंग का शिकार है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मौत का सिलसिला दो दिन पहले से शुरू हुआ है। पटेलपारा, देवांगन पारा और मोची पारा केलोगों ने मिलकर गुरूवार की रात्रि जमकर खाया पीया। किन्ही कारणों से उसी रात दो लोगों की मौत हो गयी। सभी का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की जान चली गयी। सभी का अंतिम संस्कार किया गया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस कप्तान और कलेक्टर आज सुबह लोफंदी पहुंचे। एक शव को अंतिम क्रिया कर्म से पहले तत्काल बरामद किया। शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले में आज पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल गंभीर रूप से भर्ती कराए गए मरीज का ईलाज किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरीजों की हालत स्थिर है। इस बात की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि मौत की वजह क्या है। लेकिन सिम्स में भर्ती मरीजों की स्थिति को लेकर डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सभी ने विषाक्त भोजन का सेवन किया है। जिसके चलते उनकी हालत खराब हो गयी है।
लेकिन सूत्र की माने तो मरने वाले लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। लेकिन सिम्स रिपोर्ट के अनुसार भर्ती मरीज फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है। फिलहाल पुलिस भी यही कह रही है।
मरने वाले लोगों का नाम
जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग पटेल पारा, देवांगन, मौची पारा के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि सरपंच के भाई की हालत गंभीर है। इस समय सिम्स मेँ इलाज चल रहा है।
1)कन्हैया कुमार पटेल…55
2)बलदेव पटेल —45
3) बल्लू पटेल
4) कोमल लहरे–45
5) रामू सुनहले…55
6) दुल्लू पटेल–28
7)बौका देवांगन…26
8) बोटी पटेल…30
9) दीपक पटेल
स्नेक बाइट से हुई मौत
पुलिस कप्तान रजनीश सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले दीपक पटेल की स्नेक बाइट से मौत हुई है। मामले में कोनी थाना में मार्ग भी कायम है। दीपक पटेल शादी पार्टी में नहीं था। ना ही उसकी मौत प्रदुषित भोजन से हुई है। लेकिन लोगों ने इसे भी से प्रदुषित भोजन से मौत मे शामिल कर लिया है..जबकि यह मामला पूरी तरह से अलग है..

मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूर करने के निर्देश….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका के महापौर व पार्षद पदों के लिए तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए सोमवार 17 फरवरी, गुरूवार 20 फरवरी एवं रविवार 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधान अनुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।