आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

ग्राम लैंगी में विधवा महिला की निर्मम हत्या…

कोरबा। जिले के ग्राम लैंगी में एक विधवा महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतका कंचन बाई (45) पिछले 1 महीने से मकान निर्माण का काम कर रही थी, उसी मकान में शव मिला है। पसान थाना क्षेत्र का मामला है, ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने बड़े भाई के साले के साथ यहां आई थी, घटना के बाद वह गायब है मृतक के चेहरे में चोट के निशान भी मिले है, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्राम लैंगी निवासी धिरन धनुहार (60) के यहां मकान बन रहा है, कई मजदूर पिछले 1 महीने से घर बनाने में जुटे थे, जिस दिन महिला की लाश मिली है उस दिन काम पर कोई नहीं आया था घटना वाले दिन मकान मालिक धिरन अपने परिवार के साथ रविवार को कहीं चला गया था और कंचन बाई अकेली घर में सो रही थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने धिरन के घर में कंचन बाई की खून से लतपथ लाश देखी।
एजाज ढेबर से EOW-ACB दफ्तर में पूछताछ जारी…

रायपुर। एजाज ढेबर से EOW-ACB दफ्तर में पूछताछ जारी है दरअसल, 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए समय मांगा था। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है मामले में लंबे समय से न्यायिक रिमांड में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, इस मामले में EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूर्व महापौर को नोटिस जारी होने के बाद यह चर्चा हो रही है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, IOA ने मेघालय को सौंपी जिम्मेदारी…

छत्तीसगढ़। खेलों के राष्ट्रीय पटल पर नेशनल गेम्स की मेजबानी के जरिए अपनी पहचान छोड़ने के लिए आतुर छत्तीसगढ़ को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा झटका दिया है. आईओए ने 2027 में होने वाले 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मेघालय को सौंप दी है।
मेघालय ओलंपिक एसोसिएशन ने नेशनल गेम्स के मेजबानी सौंपे जाने की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जारी पत्र को अपने ऑफिशल वेबसाइट पर पोस्ट कर दी है. छत्तीसगढ़ बीते 15 सालों से नेशनल गेम्स की मेजबानी का इंतजार कर रहा है. आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने 2010 में IOA को 2.5 करोड रुपए रॉयल्टी मनी के तौर पर दिए थे. इसके बावजूद गोवा, गुजरात और उत्तराखंड को मेजबानी दी गई।
आईओए के इस कदम से प्रदेश के खेल प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि खुद भारतीय ओलंपिक संघ का मानना है कि राष्ट्रीय खेल मेजबान राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. इसकी वजह से खिलाड़ियों को घरेलू दर्शक और प्रशंसकों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. पूरे खेल का एक इको सिस्टम विकसित होता है।

राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक….

आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का त्रिवेणी संगम है राजिम कुंभ….
राजिम।छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस वर्ष का आयोजन 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा। नया मेला स्थल चौबे बांधा, राजिम में लगभग 54 एकड़ में यह भव्य मेला लगेगा।
राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में 12 फरवरी को इस पवित्र मेले का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ विशिष्ट संत महापुरुषों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी दिव्य बनाएगी।
राजिम कुंभ कल्प की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान बनी है। इस आयोजन से सांस्कृतिक समृद्धि, धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।
इस बार के मेले में विशाल संत समागम, यज्ञ, प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण होंगे।
इस वर्ष के राजिम कुंभ कल्प में देशभर के संत, महंत और आध्यात्मिक गुरु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। शुभारंभ समारोह में शंकराचार्य आश्रम रायपुर के दंडी स्वामी डॉ. इंदुभवानंद तीर्थ जी महाराज, दूधाधारी मठ रायपुर के राजेश्री महंत श्री रामसुंदर दास जी महाराज, संत श्री विचार साहेब जी महाराज (श्री कबीर संस्थान, रायपुर), स्वामी डॉ. राजेश्वरानंद जी महाराज (सुरेश्वर महादेव पीठ, रायपुर) सहित अनेक संतों की उपस्थिति इस धार्मिक आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगी।
राजिम कुंभ कल्प में धार्मिक अनुष्ठानों, प्रवचनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी। त्रिवेणी संगम में प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे महानदी आरती, मुख्य मंच, नया मेला स्थल, चौबे बांधा में शाम 4 बजे से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल जी महाराज, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा 13 फरवरी से 19 फरवरी तक शाम 4 से 7 बजे तक भागवत कथा, संत श्री गुरूशरण जी महाराज पंडोखर सरकार, दतिया द्वारा 21 फरवरी से 25 फरवरी तक सत्संग दरबार तथा 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों द्वारा शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित महानदी, पैरी और सोंधूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। विभिन्न पुराणों में इसे पद्मक्षेत्र या कमलक्षेत्र के रूप में उल्लेखित किया गया है। यहाँ के प्रमुख मंदिर-राजीवलोचन (विष्णु) और कुलेश्वर (शिव) का धाम हरिहर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि जगन्नाथपुरी की यात्रा, राजिम के साक्षी गोपाल के दर्शन से ही पूर्ण मानी जाती है।
यहां प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक विशाल धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है। प्राचीन काल से चली आ रही इस परंपरा को ही राजिम कुंभ (कल्प) के रूप में मान्यता दी गई। इस दौरान कल्पवास, पर्व स्नान, धर्म प्रवचन, संत समागम और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से तीर्थयात्री, नागा साधु, संन्यासी, विभिन्न पंथों-अखाड़ों के संत, महंत, मंडलेश्वर और जगद्गुरु शंकराचार्य पधारते हैं।
राजिम कुंभ कल्प धर्म, आस्था और संस्कृति का संगम होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक शांति का संदेश भी देता है। यह मेला छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति का जीवंत प्रमाण है।
छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के जिले में आईईडी ब्लास्ट, जवान घायल…

दंतेवाड़ा।के जिले में मंगलवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए ied की चपेट में आने से crpf का एक जवान घायल हो गया है।घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है.एएसपी आर.के बर्मन ने घटना की पुष्टि की है.पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में कमलपोस्ट के पास माआवादियों की मौजूदगी है।
इसी सूचना के आधार पर अरनपुर थानाक्षेत्र के कमलपोस्ट कैम्प से सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान एक जवान का पैर आईईडी की चपेट में आ गया।
जैसे ही जवान का पैर आईईडी पर पड़ा जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसकी चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को साथियों ने मौके से निकाल कर कैंप लेकर पुहंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.
जवान का नाम एम एन शुक्ला है. वह सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक है।
जवान की स्थिति काफी गंभीर है. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है।