पति से प्रताड़ित महिला ने दिया हृदयविदारक घटना को अंजाम: मां ने 5 दिन की बच्ची को फंदे में लटकाया, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 5 दिन की बच्ची को पहले पेड़ पर फांसी में लटका दी और उसके बाद वह खुद को भी लटका ली. यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना अंतर्गत घुघरी ग्राम पंचायत में महिला सनमुनि बाई (उम्र 35 साल) पति चरकु राम और 5 दिन की बच्ची की पेड़ पर फंदे से लटकी हुई लाश मिली. दोनों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
सूत्रों ने बताया की महिला को उसके पति के द्वारा हमेशा प्राताडित किया जाता था एवं पैदा हुई बच्ची को लेकर दुर्व्यवहार करता था, तथा बच्ची को 7 महीने में जन्म ले ली कहा करता था. जिसके कारण महिला का पति बच्ची को भूत का बच्चा भी कहता था. साथ ही मां सहित नवजात बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया और इस भयानक ह्रदय विदारक घटना को अंजाम दिया।
घटना में मृतक महिला के पति ने थाने में दलील दिया है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी. जिस कारण उसकी पत्नी ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.