बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थमी मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात नगर सेना की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए उतरी

बीजापुर।बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. जिसको देखते हुए एक बार फिर नगर सेना की टीम को राहत और बचाव कार्य में उतारा गया है. बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है. बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थम गई है. बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा और पोंजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गंगालूर समेत दर्जनों गांवों टापू में तब्दील हो गए हैं।

जिला मुख्यालय से लगे कोकड़ापारा में नाले के जलस्तर ने लोंगो के सामने बाढ़ जैसे हालात खड़े कर दिए हैं. यहां लोगों को रेस्क्यू करने का काम लगातार किया जा रहा है. बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया है.क्षेत्र में बाढ़ आने से आफत मची हुई है. बताया जा रहा है कि पदेडा नाले में 4 से 5 मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए. नगरसेना प्रमुख निर्मल साहू ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है।
लोगों ने बताया कि मवेशियों को उनके मालिक ने नाले से कुछ दूरी पर बांध कर रखा था, लेकिन रात में हुई मूसलाधार बारिश से नाले का जल स्तर बढ़ गया, जिसमे मवेशी बह गए. आज दूसरे दिन भी बीजापुर में बारिश जारी है, ऐसे में हालात और भी बिगड़ने की संभावना है. बचाव दलों को अलर्ट कर दिया गया है।