छत्तीसगढ़

सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नरों का तबादला

रायपुर।सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नरों के लिए तबादला आदेश जारी किया गया है।आपको बता दें की ट्रांसफरलिस्ट में 100 अधिकारियों का नाम शामिल है।

कमिश्नर सीजीएसटी रायपुर के अतुल गुप्ता का तबादला कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर में हुआ है। वहीं कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर अजय का तबादला कमिश्नर ऑडिट गया है। जबकि मोहम्मद अबू शमा को सेंट्रल जीएसटी रायपुर के नये कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है। वे इससे पहले APPEALS (RAIPUR GST & CX) के पद पर पदस्थ थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page