छत्तीसगढ़

सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका करें प्रयास

बलौदाबाजार।नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आया है सरकारी नौकरी का शानदार मौका। दरअसल, बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला कलेक्ट्रेट में स्टेनोटायपिस्ट के साथ कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरु हो गई है। 21 जून को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित किया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 106 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 5,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला कलेक्ट्रेट, बलौदाबाजार-भाटापारा को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। बता दें कि कुरियर या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट balodabazar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण
सहायक ग्रेड-03 (पद संख्या-26)
स्टेनोटायपिस्ट (पद संख्या-14)
वाहन चालक (पद संख्या-13)
भृत्य (पद संख्या-21)
अर्दली (पद संख्या-03)
चौकीदार (पद संख्या-09)
फर्राश (पद संख्या-06)
प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-14)

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड
CG Job Recruitment For 8th 12th Pass नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, व अनुभव अलग-अलग हैं। हालांकि 12वीं पास सहित 5वीं, 8वीं पास युवा भी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक balodabazar.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं। सरकार के मानदंडों के तहत विशेष वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page