कलेक्टर ने जिले में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए निर्देश जारी कर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां की निरस्त…

किसी भी आपातकालीन स्थिति में फील्ड में रहने के दिए निर्देश… बाढ़ और आपदा से बचाव के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया…
जांजगीर-चाम्पा।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में बाढ़ और राहत बचाव को लेकर सभी एसडीएम-तहसीलदार-पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में हो रही तेज बारिश के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति में तहसीलदार- थानेदारों के साथ मिलकर बचाव के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करते हुए मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में रहकर राहत और बचाव के लिए कार्य करने और खतरे के निशान से ऊपर बह रहे पुल पर प्रशासनिक अमलो की ड्यूटी लगाकर आवागमन रोकने की कार्यवाही के निर्देश
कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में हो रही बारिश को देखते हुए आपात बैठक ली गई। कलेक्टर ने एहतियात के लिए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराने, गोताखोरों को तैनात रखने तथा राहत और बचाव के लिए बोट, नाव तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम को भी अलर्ट रहने और किसी प्रकार की सूचना आने पर तत्काल राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने और उपचार संबंधी आवश्यकता पर फौरन कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त लगातार हो रही बारिश और नदी, नालों के उफ़ान को देखते हुए जिले में सभी को अलर्ट रखा गया है।कलेक्टर ने अधिकारियों- कर्मचारियों की छुट्टियों को निरस्त करते हुए तत्काल मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आमनागरिको की सहायता के भी निर्देश दिए हैं।
फील्ड में नजर आए अधिकारी कलेक्टर और एसपी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तहसीलदार-थानेदार और राजस्व अमले को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को फील्ड में रहने और जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के लोगों के संपर्क में रहकर राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।ठहरने और भोजन की व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ और राहत बचाव के दौरान प्रभावित लोगों के ठहरने और उनके भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बाढ़ जैसे खतरे वाले जगह पर स्कूल और छात्रावास पर विशेष निगरानी रखी जाए।
बोट तैयार रखे, एसडीआरएफ को भी सूचित किया गया
कलेक्टर ने शबरी सेतु, चंद्रपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में बचाव के लिए बोट तैयार रखने, तैराकों को अलर्ट रखने और पुल में आवागमन रोकने के लिए स्टॉपर सहित बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ को भी सूचित कर दिया गया है।
प्रभारी अधिकारी के और हेल्पलाइन नम्बर जारी
जिले में राहत और बचाव के लिए सूचना देने प्रभारी अधिकारी- आर. के. तम्बोली, संयुक्त कलेक्टर (मो- 9424164556) और कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर- 07817-222032 है। आमनागरिक आपात स्थिति में सूचना दे सकते हैं।
ENGLISH -READ
Collector canceled the holidays of all the officers and employees by issuing instructions for the prevention of flood disaster in the district...
Stay in the field in case of any emergency… Helpline number has also been issued for flood and disaster prevention…
Janjgir-Champa Collector Taran Prakash Sinha and Superintendent of Police Vijay Aggarwal today took a meeting of all SDM- Tehsildar- Police officers regarding flood and relief rescue in the district through video conferencing. In view of the heavy rains in the district, he has instructed everyone to remain alert and in case of any emergency, start the rescue operations with the Tehsildar-Shoedars. The Collector has canceled the leave of all the officers-employees of the district and directed them to stay in the headquarters. He has directed the officers to work for relief and rescue by staying in the field and by imposing the duty of administrative staff on the bridge flowing above the danger mark. instructions to stop
In view of the rain in the district through video conferencing, an emergency meeting was taken in the collectorate. The Collector has given instructions to keep the divers posted in the possible flood affected areas for precaution and to keep boats, boats ready for relief and rescue. He has also directed the control room set up at the district level to remain alert and run relief operations immediately if any information is received. The Collector has also directed the Health Department to be alert and take immediate action on the need for treatment. In view of the incessant rains and the overflowing of rivers and drains, everyone has been kept on alert in the district. He has also instructed the officers and employees to help the common citizens along with the public representatives.
The Collector and the SP, who were seen in the field, have directed the Tehsildar-SHO and revenue staff to jointly run the campaign to deal with the emergency situation. Through video conferencing, everyone has been instructed to stay in the field and run relief operations by staying in touch with the people around, including public representatives. During the rescue, arrangements should be ensured for the stay and food etc. of the affected people. Special vigil should be kept on schools and hostels in places prone to floods.
Keep the boat ready, SDRF was also informedThe Collector has instructed to keep boats ready for rescue, alert swimmers and barricading with stoppers to stop movement in the bridge at other important places including Shabri Setu, Chandrapur. SDRF has also been informed.
Officer-in-charge and helpline numbers issued. Officer-in-charge for giving information for relief and rescue in the district- R. Of. Tamboli, Joint Collector (Mo-9424164556) and control room’s helpline number- 07817-222032. Citizens can give information in case of emergency.