छत्तीसगढ़

थाने के अंदर आपस में भिड़े दो पक्ष, पुलिस के उपर इसे लेकर उठने लगे सवाल

सरगुजा। जिले के रघुनाथपुर चौकी के अंदर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे दो पक्ष आपस में थाने के अंदर ही भिड़ गए और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी रही।

दरअसल बताया जा रहा है कि वीडियो एक दिन पुराना है, जिसमें दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों पक्षों को किसी मामले में रघुनाथपुर चौकी में बुलवाया गया था और जब पुलिस मामले की जांच और लोगों से पूछताछ कर ही रही थी तभी एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। ऐसे में थाने में हड़कंप मच गया और फिर मौजूद पुलिस के जवानों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत किया, मगर तब तक इस घटना का वीडियो लोगों ने बना लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की किरकिरी हो रही है, जिसके बाद बड़े अधिकारी इस मामले में जांच और कार्रवाई की दलील दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page