फिल्मी स्टाइल से जेल के चारदीवारी फांदकर भागे दो विचाराधीन कैदी
बालोद। जिला जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जेल की चारदीवारी फांदकर दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. फरार कैदियों में विकास कुमार यादव 302 का तो वहीं शिव कुमार 376 का विचाराधीन कैदी है.
जानकारी के अनुसार लगातार कैदियों की संख्या बढ़ने के बाद बैरक क्रमांक 4 और 5 के सामने दो नए बैरक का निर्माण किया जा रहा था, जिसके लिए रखे घोड़ी (सीढ़िया) का फायदा उठा आरोपी फरार हो गए. पुलिस की टीम बनाकर कैदियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरे मामले में बालोद पुलिस जांच कर रही है कि आखिर 23 फीट की दीवार आरोपियों ने कैसे फांद ली और फरार होने में सफलता प्राप्त कर ली है. वहीं इस पूरे मामले में अब आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.