
रायपुर।प्रत्यासी बदलने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उस वक्त जश्न का माहौल निर्मित हो गया जब गणेश राम भगत को भाजपा में उचित स्थान और सम्मान देने की बात कहते हुवे उनका कद बढ़ाए जाने का आश्वासन प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने दिया,5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हुवे सार्थक वार्ता उपरांत यहां डेरा जमाए गणेश राम भगत समर्थक खुशी से झूम उठे और ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते गाते सभी एक स्वर में कहने लगे हम जीत गए।हालांकि सूत्रों का दावा है कि प्रत्यासी बदलने की बात पर कोई सहमति नहीं बनी है बल्कि संगठन में सुधार पर काफी देर तक विचार विमर्श हुआ है।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में जशपुर विधानसभा क्षेत्र से गलत प्रत्यासी चयन का आरोप लगा गणेश राम भगत के समर्थक भारी खुद चंदा कर भारी संख्या में राजधानी रायपुर पहुंचे और यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुवे तीन दिनों से प्रत्यासी बदलने का मांग करने लगे।इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता और पदाधिकारियों ने उन्हें मनाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अपनी मांग और जिद पर अड़े गणेश समर्थक किसी की भी समझाइस से नहीं माने।उन्हें मनाने अब तक पवन साय,बृजमोहन अग्रवाल,अरुण साव,रामप्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पुरजोर प्रयास किया लेकिन सभी से वार्ता अब तक विफल रहा।जिसके उपरांत प्रदेश चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया को वार्ता के लिए खुद मोर्चा संभालना पड़ा। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने गणेश समर्थकों में से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए प्रदेश कार्यालय के अंदर बुलाया जहां 1 घंटे तक चले लंबी वार्ता में श्री मंडाविया ने सारी बातों को ध्यान से सुना और गणेश समर्थकों की मांगों को जायज बताते हुवे आश्वासन दिया कि भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव समिति के समक्ष उनकी बातों को रख विचार किया जाएगा और गणेश राम भगत जैसे कद्दावर नेता को भाजपा में उचित स्थान और सम्मान देने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से चर्चा भी किया जाएगा और उनकी मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा।

श्री मंडाविया ने गणेश समर्थकों ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भाजपा के सारे निर्णय केंद्रीय समिति के सर्व सहमति से लिए जाते हैं इसके लिए केंद्रीय समिति के समक्ष उनकी बातों को रखने का जिम्मा अब उनका है यहां से होने वाले निर्णय का सम्मान करना सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता का जिम्मेदारी है। सार्थक और सकारात्मक वार्ता उपरांत गणेश समर्थकों को अब वापस जशपुर जाकर पार्टी के निशान कमल को जिताने और सरकार बनाने की तैयारी में जुट जाना चाहिए,इस आश्वासन उपरांत गणेश समर्थकों में हर्ष व्याप्त हुआ।बताया जा रहा जशपुर जिले में चुनाव संचालन और जीत के संबंध में भी काफी विचार विमर्श वार्ता के दौरान किया गया है जिसके बाद गणेश समर्थकों को भी जीत का अहम जिम्मा देने का भी आशंका व्यक्त किया जा रहा है। धरना स्थल पर ही गणेश समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजा नाचते गाते खुशी का इजहार भी किया है और देर रात जशपुर के लिए गणेश समर्थकों की टीम रवाना भी हो चुकी है।
