छत्तीसगढ़

झाड़ियों में मिला युवक का नग्न अवस्था मे अर्धजलि लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में झाड़ियों में एक युवक का अधजला शव मिला है। युवक के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। आशंका है  कि हत्या के बाद शव को वहां फेंका गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जंगल के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस पहुंची तो देखा कि शव अधजली हालत में था और कपड़े के नाम पर सिर्फ अंडरवियर ही पहने था। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। यह भी पता नहीं चल सका है कि युवक की हत्या कैसे की गई।

पुलिस ने बताया कि मृत युवक की उम्र करीब 30-40 साल की रही होगी। झाड़ियों में शव मिलने के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत है। ग्रामीण और चरवाहे वहां मवेशी लेकर जाने से डर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। तब तक पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के थानों में फोटो भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page