आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों में मिल रही निःशुल्क प्रसव सुविधा को केंद्र सरकार ने किया बंद
रायपुर।आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों में मिल रही निःशुल्क प्रसव सुविधा को केंद्र सरकार ने 16 अगस्त से बंद कर दिया गया है। इससे इमरजेंसी में प्रसव के लिए निजी अस्पताल पहुंच हितग्राहियों के लिए समस्या खड़ी हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर योजना के पैकेज में प्रसव की सुविधा पूर्व की तरह रखने की मांग की है। विभाग के अनुसार राज्य में योजना से इलाज के खर्चे की 60 प्रतिशत राशि केंद्र व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करती है। यदि मांग को लेकर केंद्र का सकारात्मक जवाब नहीं आता है, तो राज्य सरकार अपने स्तर पर इस सुविधा को जारी रखने पर विचार कर सकती है। हालांकि केंद्र के जवाब के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश में हर साल होने वाले पांच लाख से अधिक प्रसव होता है। इसमें 40 प्रतिशत निजी अस्पतालों होता है। यहां सिर्फ सिजेरियन डिलीवरी को ही पैकेज में रखा गया था। स्वास्थ्य के आंकड़ों के अनुसार निजी अस्पतालों में होने वाले प्रसव में 70 प्रतिशत प्रसव सिजेरियन किया जाता है। इसमें आयुष्मान से होने सिजेरियन प्रसव का भुगतान शासन द्वारा किया जाता है।