छत्तीसगढ़रायगढ़शहर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया…


रायगढ़।यह कार्यक्रम 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष रावत एवं जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति बाला बैस से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा किया गया जिसमें 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ एवं आईटीआई कॉलेज रायगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने इसमें सक्रिय रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यशाला में यातायात एवं परिवहन विभाग के डीएसपी श्री रमेश कुमार चंद्रा ने कैडेट्स को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्घटना के संभावित कारणों पर प्रकाश डाला साथ ही कई उदाहरण के माध्यम से उन्होंने कैडेट्स को यातायात के नियमों से परिचित कराया। उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स को मैंनडेटरी रूल, कॉशनरी रूल और इनफॉरमेशन साइन रूल के संबंध में भी विस्तार पूर्वक समझाया। उसके पश्चात् थाना प्रभारी यातायात विभाग के रोहित कुमार बंजारे द्वारा यातायात के नियम के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक होने की जिम्मेदारियां से भी उन्हें अवगत कराया और बताया कि किस तरीके से हम सड़क दुर्घटना की रोकथाम कर सकते हैं।


उसके पश्चात लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे ने बताया कि सन् 2022 में भारत में 461000 सड़क दुर्घटना हुई जिनमें 168000 लोगों ने अपनी जान गवाई। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सचेत एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटना के प्रतिशत को कम किया जा सके।उन्होंने दुर्घटना होने के मनोवैज्ञानिक पक्षों पर भी अपने विचार रखें तथा यातायात के नियम को अनुसरण करने के लिए कैडेट्स को अभिप्रेरित किया।उन्होंने कहा कि आप स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटना के केस को हम कम कर सके। उसके पश्चात् यातायात एवं परिवहन विभाग के श्री मुकेश चौहान एवं 28 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के नायब सुबेदार श्री बलविंदर ने भी अपने विचार एनसीसी कैडेट के सम्मुख रखें ताकि वे भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो सके। यातायात एवं परिवहन विभाग के श्री मुकेश चौहान द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

कार्यशाला एवं प्रशिक्षण के अंत में यातायात एवं परिवहन विभाग के डीएसपी श्री रमेश कुमार चंद्रा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति बाला बैस द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

देखें वीडियो :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page