जिले में फैल रहा अनैतिक व्यपार का धंधा , दबिश देकर कर पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
रायगढ़। छत्तीसगढ़ से लगे क्षेत्रों में देह व्यापार होने की खबरे लगातार सुर्खियों में बनी हुई है एवं प्रतिदिन आती रहती है। इससे एक दिन पूर्व ही खरसिया के ग्राम तेलीकोट में छापा मारकर पांच युवतियों और एक व्यक्ति को अनैतिक कार्य के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं अब सारंगढ़ पुलिस ने देह व्यापार के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि टिमरलगा नातनाला के पास लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य मे जुड़े लोगों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस टीम ने यहां से देह व्यपार में संलिप्त मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।जिसका पुरा खुलासा शायद कुछ देर बाद इनके द्वारा किया जा सकता है।