जशपुर। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के बीच एक दुखद खबर जशपुर जिले से आया है. रक्षाबंधन की खरीददारी कर घर लौटे युवक ने बहन को राखी के पूर्व संकेत देते हुए अलविदा कहा और रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.इस घटना से पूरे इलाके और घर में मातम सा पसरा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर प्राम्भिक जांच में जुट गई है.यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्राम पंचायत कछार के सेंदरीबहार गांव से प्राप्त हो रही जहां के मूल निवासी नंदलाल नाग के 20 वर्षीय पुत्र परमेश्वर नाग के द्वारा कल पत्थलगांव में राखी और कपड़े की खरीददारी करने के बाद घर लौटा था. और परिजन उस वक्त खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे. इसी बीच परमेश्वर ने देर रात घर गया और अपने बहन को बोला कि इस बार राखी नहीं बांध पाओगी तुम मुझे बहन…और बाय बोलकर देर रात घर के समीप पेड़ में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रक्षाबंधन से पूर्व रात परमेश्वर की बहन पर्व की तैयारी में जुटी थी. जब सुबह स्थानीय लोग ने फांसी पर लटकता शव देख इसकी सूचना परिजनों को दी तो. जिसे देखकर परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. बहन ने अपने भाई को फांसी पर लटकता देख चीख चीखकर रोने लगी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम को भेजवा दिया है. युवक के आत्महत्या का कारण अज्ञात है.