अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाने अंतर्गत पाकरगांव में दो बाइक सवार बदमाशों ने प्रतिष्ठित व्यापारी से फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने व्यापारी को ठोकर मारकर बैग में रखे 2 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि, व्यापारी राजेन्द्र प्रसाद गोयल शनिवार की रात करीब 8 बजे पाकरगांव स्थित गौरी किराना स्टोर नामक दुकान बंद करके अपने पोते के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से पल्सर गाड़ी से ठोकर मारकर व्यापारी राजेंद्र गोयल के पास रखे बैग को छीनकर फरार हो गए. बैग में तकरीबन 2 लाख रुपये और दुकान की चाबी थी. जिस पर आरोपियों ने हाथ साफ किया. वहीं घटना के बाद पीड़ित ने चिल्लाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने थाने में आकर लिखित में शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत के बाद एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को शिनाख्त कर कार्रवाई करने की बात कही है.