छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा
जिला पंचायत सभापति श्रीमती कुसुम कमल साव द्वारा वितरण किया गया मध्यान भोजन के लिए बच्चों को बर्तन..

जांजगीर। जिला पंचायत 15वें वित्त शिक्षा निधि से मध्यान भोजन के लिए आवश्यक बच्चों को थाली प्लेट का वितरण ग्राम पंचायत तेंदू भाठा स्कूल में जिला पंचायत सभापति श्रीमती कुसुम कमल साव द्वारा वितरण किया गया जिसमें गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोनू राठौर, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक व शिक्षक जन उपस्थित थे।
अमरीश सिंह राठौर पत्रकार (छत्तीसगढ़)