भांवर गणेश गरूण जी की काले ग्रेनाइट की मूर्ति को चोरी करने वाले शातिर चोर,आये पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर।जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले 26 अगस्त को मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली इंटवा में स्थित भांवर गणेश गरूण जी की काले ग्रेनाइट की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गये थे,इस दौरान वहीं मंदिर के पुजारी को अज्ञात 4 लोगों ने कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर पूरे चेहरे पर सेलो टेप चिपका दिया था,प्राचीन मूर्ति भांवर गणेश को मंदिर की चाबी छीनकर अज्ञात लोगों ने भांवर गणेश की मूर्ति को तोड़कर चोरी कर लिया कर फरार हो गए थे,जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी,लेकीन विडम्बना है कि चोरों ने मुर्ति के अवशेष को टुकड़े में नदी के किनारे फेंक दिया,जिसके बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी,मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं,तो वही 1 अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी हैं,उक्त पुरे मामलें का आज पुलिस कप्तान ने बिलासागुड़ी में खुलासा किया…
पुलिस कप्तान ने बताया कि तकरीबन 4 दिन पूर्व क्राइम ब्रांच के आरक्षक हेमंत सिंह को उसके मुखबिरों से सूचना मिली कि ग्राम चौहा के पास दो लड़के काले पत्थर के एक टुकड़े का सैंपल लेकर उसे मूर्ति बता कर चार करोड़ में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं…
जिसके बाद तत्काल एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह स्वयं ग्राहक बनकर सौदा भेजा,इस दौरान एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह व आरक्षक गोविंद शर्मा ने खुद को कन्नौज का व्यपारी बताते हुए तीन दिन पहले युवराज टण्डन नामक युवक से सम्पर्क कर सौदेबाजी की चर्चा करते हुए मूर्ति दिखाने की बात की…
इसी दौरान 3 दिसंबर की रात्रि ग्राम चौहा में पांच लाख रुपये बतौर एडवांस लेकर पहले मूर्ति दिखाने की बात कहते हुए फिर से उसे पैसे दिखाए जिसके बाद उसने अपने दोस्त के माध्यम से फोन कर मूर्ति मंगवाई जिसके बाद एक सफेद रंग के झोले में वह मूर्ति लेकर आया इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम आसपास छुट्टी हुई थी और थाना मस्तूरी के टीम ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा,वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे के लालच में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था…