खेल

विराट कोहली ने बांग्लादेश में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने भारत के पहले खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. शुरुआती दो मैचों की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था. 

तीसरे वनडे में विराट कोहली ने अपनी पारी का 16वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया. वह बांग्लादेश में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली से पहले बांग्लादेश में ये कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था. विराट कोहली ने 18 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार किया.इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले. 

1 रन पर ही मिला जीवनदान

इस मैच में विराट कोहली को 1 रन के स्कोर पर बड़ा जीवनदान भी मिला. बांग्लादेशी टीम के कप्तान लिटन दास ने 1 रन के स्कोर पर शॉर्ट मिडविकेट कैच छोड़ दिया था. ये घटना भारतीय टीम की पारी के 7वें ओवर में घटी. आपको बता दें कि विराट कोहली से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बांग्लादेश में ये कारनामा कर दिखाया था. 

केएल रोहुल को टीम की कमान 

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, प्लेइंग 11 में ईशान किशन को उनकी जगह खेलने का मौका मिला है. ईशान किशन इस मौके का फायदा उठाते हुए शतक जड़ने में भी कामयाब रहे. वह इस सीरीज में पहली बार प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. 

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page