खेल

ठोकना चाहता था 300 रन, सूर्य के इस खास गुरुमंत्र से जड़ पाया दोहरा शतक

इशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चर्चे पूरे भारत में गूंज रहे हैं. इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में रिकॉर्ड 200 रन जड़ दिए. इशान किशन 200 रन जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ये बल्लेबाज अब वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाला चौथा बल्लेबाज बन गया है. इससे पहले सहवाग, सचिन और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं. लेकिन इशान ने मैच के बाद कुछ ऐसा खुलासा किया जिसके बाद फैंस अब उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

भारत की पारी खत्म होने के बाद इशान से जब ये पूछा गया कि उन्हें पहला 100 और दोहरा शतक जड़ने के बाद कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने कहा कि, बल्लेबाजी करने के लिए विकेट काफी अच्छी थी. मैं शुरुआत से ही एक अच्छी पारी खेलना चाहता था. वहीं जब इशान से कहा गया कि, उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो इसपर उन्होंने कहा कि, अगर मेरा नाम इन लेजेंड्स के साथ हो रहा है तो इससे ज्यादा गर्व करने वाला पल कोई और नहीं हो सकता.

300 मारना चाहता था
इशान ने कहा कि, मैं भले ही दोहरा शतक ठोक आउट हो गया लेकिन 15 ओवर अभी और बचे थे और मैं यहां 300 रन ठोक सकता था. विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करना काफी अच्छा था. वो खेल को अच्छे से समझते हैं. जब मैं 90 पर था तब वो मुझे बार बार शांत रहने के लिए कह रहे थे. मैं अपना 100 छक्के साथ पूरा करना चाहता था लेकिन उन्होंने कहा कि सिंगल लेकर पूरा करो.

सूर्य का गुरुमंत्र
इशान किशन ने यहां सूर्यकुमार यादव का भी शुक्रियाअदा किया और कहा कि, मैच से पहले मेरी सूर्य भाई से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि मैच से पहले एक बार बल्लेबाजी करना जरूरी है क्योंकि इससे गेंद अच्छे से दिखती है. मैंने खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लिया. मैं बस यहां मौके का फायदा उठाना चाहता था.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page