देश

फ़िल्म एवं टीवी जगत में शोक की लहर मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस का हुआ निधन

मुंबई : टीवी और फिल्म जगत से आए दिन बुरी खबर आती है। इसी बीच टीवी जगत से एक और दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री निशि सिंह का निधन हो गया है। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। निशि ने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया था।

मिली जानकरी के अनुसार, निशि लगभग तीन साल से बीमारी से जूझ रही थीं और इलाज में आ रही दिक्कतों के चलते उनका निधन हो गया। निशि अपने पीछे पति संजय सिंह भडली और दो बच्चों 18 वर्षीय बेटी और 21 वर्षीय बेटे को छोड़ गई हैं।

निशि को तीन बार आया था पैरालिसिस अटैक

बताया जा रहा है कि ‘क़ुबूल है’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं निशि को फ़रवरी 2019 में पैरालिसिस का अटैक आया था। इसके बाद फ़रवरी 2020 में भी उन्हें ऐसा ही एक अन्य अटैक आया। इसके बाद निशि के पति और राइटर-एक्टर संजय ने सितम्बर 2020 में आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। संजय की मानें तो निशि ठीक हो रही थीं, लेकिन इसी साल मई में उन्हें तीसरा स्ट्रोक आया और उनकी हालत फिर बिगड़ गई। संजय ने यह भी कहा कि निशि के निधन के बाद उनका परिवार ना केवल शोक, बल्कि आर्थिक दिक्कतों का सामना भी कर रहा है।

बीते कुछ दिनों से लिक्विड पर थीं ज़िंदा

एक बातचीत में संजय ने कहा, “बीते कुछ सप्ताह में निशि को खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि उनके गले में गंभीर संक्रमण हो गया था। उन्होंने सॉलिड खाना बंद कर दिया था, वे सिर्फ लिक्विड पर ही सर्वाइव कर रही थीं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कल से एक दिन पहले (16 सितम्बर को ) ही हमने उनका 50वां जन्मदिन मनाया था। वे बात नहीं कर सकती थीं, लेकिन खुश बहुत नजर आ रही थीं। मैंने उन्हें उनके पसंदीदा बेसन के लड्डू खाने की गुजारिश की और उन्होंने वे खाए भी।”

दोस्तों और सहकर्मियों ने की आर्थिक मदद

अपने आर्थिक हालात पर बात करते हुए संजय ने बताया कि रमेश तौरानी, गुल खान, सुरभि चांदना जैसे कुछ दोस्त और सहकर्मियों और CINTAA ने आर्थिक मदद की थी। संजय के मुताबिक़, इसी साल मार्च में निशि का इलाज कराने के लिए घर और कार बेचने के बाद उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे।

निशि ने इन सीरियल्स में किया काम

निशि ने करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति स्टारर ‘क़ुबूल है’ में हसीना बी का किरदार निभाया था। उन्हें ‘तेनाली राम’, ‘इश्कबाज’ और ‘हिटलर दीदी’ जैसे शोज में भी काम करने के लिए जाना जाता था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page