आयकर की रेड में जब्त कैश-जेवर और प्रॉपर्टी का क्या होता है? आइये जानते हैं ये हकीकत…
इनकम टैक्स की रेड का जिक्र होते ही बड़े से बड़े रसूखदार पूंजीपतियों को पसीने आने लगते हैं. टैक्स की चोरी का पता लगते ही आयकर विभाग की टीम संबंधित व्यक्ति की कुंडली खंगालने लगती है. इन दिनों इनकम टैक्स की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें कैश का पहाड़ और ढेर सारे गहने देखे जा सकते हैं. ज्यादातर लोग इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद की कार्रवाई से आज भी अंजान हैं. यहां कहने का मतलब यह है कि ज्यादातर लोग नहीं जानते कि छापेमारी में जब्त की गई धनराशि, जेवर और संपत्ति का विभाग क्या करता है? आइये आपको बताते हैं इनकम टैक्स की छापेमारी और जब्ती के बाद की कार्रवाई के बारे में.
राजस्थान के एक रिटायर्ड अफसर ने इनकम टैक्स की छापेमारी के बारे में अपने अनुभवों को शेयर किया है. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने ये जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स के छापे से पहले यह चिन्हित किया जाता है कि कौन टैक्स चोरी की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है. संदिग्ध चिन्हित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सर्च वारंट जारी किया जाता है. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्च अभियान के लिए टीम तैयार की जाती है.
सर्च टीम और संदिग्ध की पहचान रहती है गुप्त..
अधिकारी ने बताया कि सर्च टीम के हर सदस्य का चयन होने के बाद उन्हें छापेमारी के लिए कहा जाता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि सर्च टीम को बिल्कुल भी नहीं पता होता है कि वे किस घर या संस्थान पर रेड डालने जा रहे हैं. टीम से संदिग्ध व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है. यहां तक कि सर्च टीम को यह भी नहीं बताया जाता है कि उन्हें कहा जाना है. जानकारी लीक न हो इसलिए सर्च टीम को ठिकाना नहीं बताया जाता है. उन्हें सारी जानकारी सीलबंद लिफाफे के माध्यम से दी जाती है.
कैसे होता है ऑपरेशन?..
सर्च टीम में अलग-अलग नंबर तय किए जाते हैं. टीम जब संदिग्ध व्यक्ति के घर या संस्थान में पहुंच जाती है तब उसे ज्ञात होता है कि उसे कहां छापेमारी करनी है. ठिकाने पर पहुंचने के बाद इनकम टैक्स की सर्च टीम संदिग्ध व्यक्ति को सर्च वारंट देती है और सर्च ऑपरेशन शुरू होता है. एक बार सर्च ऑपरेश शुरू हो जाने के बाद उस परिसर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है, ना ही उस दौरान वहां कोई आ सकता है.
हर कनेक्शन होता है प्रतिबंधित..
सर्च ऑपरेश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वहां मौजूद उसके परिजन या कर्मचारी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने पर मनाही होती है. वैसे अधिकारी मौके पर स्थिति के अनुसार अन्य निर्णय ले सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को वॉशरूम भी जाना है तो उसके लिए इनकम टैक्स ऑफिसर की अनुमति लेना जरूरी है. कई बार सर्च ऑपरेशन काफी देर तक चलता है, इसलिए किचन का इस्तेमाल खाने-पीने के लिए भी किया जाता है.
कैसे जब्त होता है कैश और अन्य चीजें?..
इनकम टैक्स रेड में संदिग्ध व्यक्ति से कैश, दस्तावेज और अन्य चीजें जब्द करने के भी तय नियम होते हैं. सर्च ऑपरेश के दौरान संदेह होने पर कंप्यूटर, लैपटॉप या अन्य डिवाइस को भी जब्त किया जाता है. इस जब्ती में टीम का फोकस इन डिवाइस के हार्ड डिस्क पर होता है. कैश, दस्तावेज और जेवर को जब्त किया जाता. सभी जब्त किए गए सामान और कैश का ब्योरा तैयार करने के बाद संदिग्ध को भी इसकी जानकारी दी जाती है और इसे सत्यापित भी कराया जाता है. सर्च ऑपरेशन के बाद बयान भी दर्ज किए जाते हैं. जब इनकम टैक्स विभाग किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में रेड डालता है, तो वहां बिक्री के लिए रखी चीजें जब्त नहीं की जाती.
जब्त कैश का क्या होता है?..
जब्त किए गए कैश को आयकर विभाग के आयुक्त से जुड़े बैंक खातों में जमा कराया जाता है. इसके बाद संबंधित अधिकारी पूरी संपत्ति, आय, कैश और अन्य चीजों की बारीकी से जांच करते हैं. पूरी गणना होने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की टैक्स चोरी और जुर्माना का हिसाब लगाया जाता है. टैक्स चोरी और जुर्माने की राशि काटने के बाद अगर कुछ बचता है तो संबंधित व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई हर बार एक जैसी नहीं होती. विभाग की प्रक्रिया कई बार कई मामलों में अलग भी हो सकती है।
ENGLISH – READ
What happens to cash-jewelry and property seized in Income Tax raids? Let’s know this reality…
As soon as the income tax raid is mentioned, the biggest and most influential capitalists start sweating. As soon as the tax evasion is detected, the Income Tax Department team starts scanning the horoscope of the person concerned. These days many pictures of income tax have come to the fore. In which a mountain of cash and a lot of jewelry can be seen. Most of the people are still unaware of the action after the Income Tax raid. What is meant to be said here that most of the people do not know what does the department of money, jewelry and property seized in the raids? Let us tell you about the Income Tax raids and post-seizure action.
A retired officer from Rajasthan has shared his experiences about Income Tax raids. He shared this information on the condition of anonymity. He told that before the income tax raid, it is identified who is involved in suspicious activities of tax evasion. After the suspect is identified, a search warrant is issued under the leadership of senior officers. After this process is completed, a team is prepared for the search campaign.
The identity of the search team and the suspect remains a secret..
The officer said that after every member of the search team is selected, they are asked to conduct raids. The thing to note here is that the search team does not know at all which house or institution they are going to raid. The identity of the suspect is kept secret from the team. Even the search team is not told that they have to be called. The search team is not told the whereabouts so that the information is not leaked. All the information is given to them through a sealed envelope.
How is the operation done?..
Different numbers are fixed in the search team. When the team reaches the house or institution of the suspect, then it knows where to raid. After reaching the hideout, the Income Tax search team gives a search warrant to the suspect and the search operation starts. Once the search operation is started, no one is allowed to leave the premises, nor can anyone come there during that time.
Every connection is restricted..
During the search operation, the suspect and his family members or employees present there cannot use the phone. Talking to an outsider is prohibited. By the way, officers can take other decisions according to the situation on the spot. If a person has to go to the washroom also, then it is necessary for him to take permission of the Income Tax Officer. Sometimes the search operation goes on for a long time, so the kitchen is also used for food and drink.
How is cash and other things confiscated?..
There are also fixed rules for seizure of cash, documents and other things from the suspect in Income Tax Raid. Computers, laptops or other devices are also confiscated in case of suspicion during the search operation. In this seizure, the focus of the team is on the hard disk of these devices. Cash, documents and jewelry were confiscated. After preparing the details of all the seized goods and cash, the suspect is also informed about it and it is also verified. Statements are also recorded after the search operation. When the Income Tax Department puts a raid in a business establishment, then the things kept for sale there are not confiscated.
What happens to confiscated cash?..
The seized cash is deposited in the bank accounts linked to the Commissioner of Income Tax Department. After this, the concerned officers closely examine the entire property, income, cash and other things. After the full calculation is done, the tax evasion and penalty of the suspect is calculated. After deducting the amount of tax evasion and penalty, if anything remains, it is returned to the person concerned. Let us tell you that the action of the Income Tax Department is not the same every time. The process of the department may at times be different in many cases.