छत्तीसगढ़बड़ी खबरें
क्या..है आखिर ? हाथी की मौत की वजह, करंट या लगे चोट..
जशपुर। जिले से सुबह की बड़ी खबर सामने आई है. जहां करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक सिंचाई के लिए लगे बिजली कनेक्शन की चपेट में हाथी आ गया. हाथी के मुंह पर चोट के निशान है।
इस घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचे है. मामला बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग की है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज हाथी का पीएम किया जायेगा। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है