बड़ी खबरेंशहर

कौन सच्चा कौन झूठा ? न्याय की आस लिए 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति अनशन पर बैठा इस कड़कती ठंड में

रायगढ़।पुसौर तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा पर विगत दिवस गाली गलौच करने एवं मारपीट कर स्कूटी छिनने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की आस में गाँधी प्रतिमा के समक्ष अनशनरत झसकेतन भोय नामक वृद्ध ग्रामीण का आज दूसरा दिन है।वृद्ध के मुताबिक वह केवल व्यवहार न्यायालय से प्राप्त डिक्री के परिपालन हेतु तहसील पुसौर के राजस्व न्यायालय में कई वर्षो से चक्कर काट रहा है ,लेकिन आज दिनाँक तक त्रुटि वश राजस्व अभिलेखों में कई वर्षो से लापता मान गोविंद नामक व्यक्ति का नाम जिसे व्यवहार न्यायालय से विलोपन का आदेश प्राप्त हुआ था वह सुधारा नहीं जा सका है।व्यवहार न्यायालय के इसी आदेश के परिपालन करने उसके द्वारा पुसौर तहसील में प्रकरण दर्ज किया गया है।वृद्ध झसकेतन भोय ने मीडिया के समक्ष यह भी बताया कि वर्तमान पुसौर तहसीलदार के पक्षपातपूर्ण रवैये से क्षुब्ध होकर उसने तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा के विरुद्ध कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट दायर किया है तथा पूर्व में मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की है।इन्ही सब बातों से खफा होकर तहसीलदार ने उसे रायगढ़ आते समय तहसील कार्यालय परिसर के सामने रोककर गालियां देते हुए मारा और गाड़ी छीनकर रख लिया।

कल दिनाँक 11 जनवरी को रायगढ़ एस पी कार्यालय परिसर स्थित गाँधी प्रतिमा के समक्ष 70 वर्षीय वृद्ध के द्वारा पुसौर तहसीलदार पर स्वयं के साथ गालीगलौज कर मारपीट करने एवं स्कूटी छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अनशन पर बैठने की बात देखते ही देखते आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और विभिन्न समाचार पोर्टल, पत्रों एवं चैनलों में सुर्खियां बटोरने लगी।


हाल ही में बरमकेला तहसीलदार द्वारा कॉंग्रेस नेता के साथ कि गयी मारपीट के मामले ने काफी तूल पकड़ा था इस वजह से भी आम आदमी की सहानुभूति का पात्र बने झसकेतन भोय नामक वृद्ध को पहले पहल अधिकांशतः मीडिया में पीड़ित बताया गया लेकिन अप्रत्याशित रूप से कुछ देर बाद ही उसे मास्टर माइंड निरूपित करते हुए इस धरना प्रदर्शन को पब्लिसिटी स्टंट कहा जाने लगा।हालाँकि आज एक अन्य पक्ष जोकि झसकेतन भोय के विरुद्ध तहसील न्यायालय में वादग्रस्त भूमि पर अपना मालिकाना हक जता रहा है वह भी झसकेतन भोय के साथ साथ गाँधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गया है जिससे कहानी में नित नए ट्विस्ट से मसाला बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो:-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page